इस आर्टिकल में ईमानदारी, ईमानदारी के फायदे, ईमानदारी की परिभाषा, ईमानदारी का महत्व, ईमानदारी पर निबंध, ईमानदारी के जीवन में लाभ, ईमानदार कैसे बने, ईमानदारी अच्छी है या बुरी, इन सब बातों के बारे में बताया गया है।
क्यों हमें अपना जीवन ईमानदारी से जीना चाहिए
ईमानदारी एक ऐसा शब्द है जो सुनने में बहुत अच्छा लगता है। हर इंसान इस शब्द को अपने जीवन में अपनाना चाहता है।
हर इंसान सोचता है कि वह ईमानदार बने, हर इंसान जीवन में अपने आपको इमानदार साबित करने की कोशिश करता रहता है। वह लोगों को हमेशा यह बताने की कोशिश करता रहता है कि वह जीवन में सब के प्रति बहुत ईमानदार है।
यदि आपका हृदय इमानदारी से भरा है तो एक शत्रु क्या सारा संसार आपके सामने हथियार डाल देगा
लेकिन असल में वह इंसान जीवन में कितना ईमानदार है। वह उसको खुद को ही पता होता है। और उसकी अंतरात्मा ही जानती है। कि वह ईमानदार है, या बेईमान है।
दूसरों के आपको ईमानदार कहने से कुछ भी नहीं होगा दूसरे यदि आपको ईमानदार कहते हैं। तो बस सिर्फ आपके कामों को देख कर आपको ईमानदार करेंगे।
लेकिन यदि आप अपने आप को ईमानदार साबित करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने मन से अपने आपको इमानदार बनना होगा। सबसे पहले आपको खुद को इमानदार सोचना पड़ेगा।
वही इंसान सबसे शानदार और जानदार है जिसके इरादे नेक और ईमानदार हैं
जीवन में ईमानदारी क्यों जरूरी है
जब आप अपने आपको ईमानदार सोचेंगे। उस हिसाब से जीवन में काम करेंगे। तभी आपको लोग ईमानदार कहेंगे। तभी आप अपने आपको ईमानदार मानेंगे।
आज हम इसी सब बातों पर चर्चा करेंगे की इमानदारी की परिभाषा क्या है, ईमानदार कैसे बने, जीवन में ईमानदारी क्यों जरूरी है, ईमानदार बनने के लिए क्या करना पड़ेगा, और इमानदारी अच्छी है या बुरी, इमानदारी के रास्ते पर चलने पर क्या-क्या फायदे हैं, और ईमानदारी हमें क्या सिखाती है, ईमानदारी हमारे परिवार को क्या सिखाती है।
ईमानदारी बहुत ही कीमती चीज होती है उसे सस्ते लोगों से मिलने की उम्मीद कभी ना रखें
ईमानदारी की परिभाषा क्या है, (definition of honestly)
ईमानदारी ऐसी नीति है जो हमेशा आपको जीवन में आगे रखती है। हमेशा आपके लिए तरक्की के रास्ते खोलती है। हमेशा आपको एक आंतरिक सुख देती है। वह हमेशा आपको दूसरों से अलग रखती है। ईमानदार आदमी हमेशा दूसरों से अलग दिखता है।
ईमानदारी का मतलब यह नहीं है। कि आप दूसरों से जो पैसों का लेनदेन करते हैं। उसको सही तरीके से देते हैं। या आप किसी से कुछ उधार लेते हैं उसको समय पर चुका देते हैं। यह तो सिर्फ आपका एक अच्छा व्यवहार है।
एक ईमानदार इंसान अक्सर हमेशा ईमानदारी से ही सोचता है
ईमानदारी अच्छा जीवन जीने का तरीका है
ईमानदारी वह है। जो आपको हमेशा सही और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करती है। आपको सही पर अच्छा निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है, वह आपको हमेशा सही और गलत में फर्क करना सिखाती है, वह हमेशा आपको सही का साथ देने के लिए प्रेरित करती है।
वह हमेशा आपको सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है, वह हमेशा आपके जीवन में बड़ी बड़ी मुसीबतों में भी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
यह कठिन समय में भी आपका साथ नहीं छोड़ती, आपका धैर्य टूटने नहीं देती, यही सच्ची और निष्ठावान ईमानदारी है। जो आपको हमेशा हर रास्ते हर मोड़ पर सबसे अलग रखती है।
ईमानदार आदमी की बातें लोग सुनते हैं। जीवन में आप जब भी कोई काम करते हैं। यदि आप अपने काम के प्रति पूरे ईमानदार हैं। तो आप उस काम में जरूर सफल होंगे।
ईमानदारी आपकी बातों के साथ-साथ आपके काम में भी दिखनी चाहिए
ईमानदारी अच्छी है या बुरी, (honestly is good or bad)
यह भी बहुत बड़ा सवाल है। कि ईमानदारी अच्छी है या बुरी। जब कोई इंसान ईमानदारी के रास्ते पर चलता है। और वह जीवन में तकलीफ उठाता है और तरक्की नहीं कर पाता।
तब कई बार उसके मन में यही आता है। कि ईमानदारी अच्छी चीज नहीं है। मैं ईमानदार होते हुए भी इतनी तकलीफ में हूं, इतनी परेशानी में हूं, मैं जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पा रहा। बेईमान लोग जीवन में तरक्की हासिल करते हैं। सफलता से जीवन में आगे बढ़ते हैं। यह सब बातें एक इंसान के दिमाग में आती रहती है।
लेकिन मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि ईमानदार आदमी भले तकलीफ होता रहा है। लेकिन जब उसका सही वक्त आएगा, सही समय आएगा, तो मैं जीवन में बहुत तरक्की करेगा। उसे किसी भी चीज का दुख नही होगा। किसी भी चीज का बोझ उसके मन पर नहीं होगा।
लेकिन यदि कोई इंसान गलत तरीके से जीवन में आगे बढ़ लोगों को तकलीफ देकर लोगों को दुख देकर जीवन में कामयाब हो भी जाए। लेकिन उसके दिल के कोने में हमेशा रहेगा कि मैंने किसी को दुख दिया, किसी को तकलीफ दी, किसी को परेशान करके आया हूं।
उस कामयाबी उस सफलता में भी सुखी नहीं रह पाएगा, उस यह कामयाबी हर समय परेशान रहेगी। उसे कभी शांति नहीं मिलती मिलेगी
यदि आपने इमानदारी से कामयाबी हासिल की है तो आप जीवन में कभी भी परेशान नहीं रहेंगे। कभी भी तकलीफ में नहीं रहेंगे। अब जीवन में कभी भी किसी से नहीं डरेंगे, किसी से नही भागेगें।
क्योंकि आपने पूरी इमानदारी से सफलता हासिल की है। आपका पूरा परिवार भी सफलता का आनंद उठा पाएगा। इसलिए जीवन में ईमानदारी बहुत अच्छी है। आप हमेशा जीवन में ईमानदारी को अपनाए और जीवन में आगे बढ़ गए।
जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए ईमानदारी और सत्यनिष्ठा बहुत ही आवश्यक है और सबसे अच्छी बात यह है कि इन दोनों गुणों को कोई भी व्यक्ति अपने अंदर विकसित कर सकता है
ईमानदार कैसे बने, ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है, (Honestly is the best policy)
ईमानदार बनना दुनिया का सबसे आसान काम भी है। और यह दुनिया का सबसे मुश्किल काम भी है।
आसान काम इसलिए कि आप जब चाहे तब अपने जीवन में ईमानदार बन सकते हैं। ईमानदारी को अपनाकर जीवन जीना शुरु कर सकते हैं। और मुश्किल इसलिए है, कि इंसान की पूरी जिंदगी में वह समय नहीं आ पाता जब वह ईमानदार बनने की कोशिश करता है। और खुद को ईमानदारी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
यदि आपको भी ईमानदार बनना है। तो सबसे पहले आपको अपने अंदर बदलाव लाना है। अपनी सोच में बदलाव लाना है, आपने काम करने के तरीकों में बदलाव लाना है।
क्योंकि जिस दिन आप अपने अंदर बदलाव लाना शुरू करेंगे। एक सकारात्मक सोच के साथ काम करना शुरू करेंगे। तो आप अपने जीवन के प्रति और आपके साथ जो लोग हैं उनके प्रति आप इमानदारी भरा बर्ताव करेंगे। तभी आप जीवन में ईमानदार बन पाएंगे।
तो ईमानदार बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर इमानदारी जगानी है, और खुद को ईमानदार बनाना है। तब आप दुनिया में लोगों के सामने अपनी एक ईमानदारी वाली छवि बना पाएंगे।
ईमानदारी से काम करने वालों के शौक भले ही ना पूरे हूं पर नींद जरूर पूरी हो जाती है
जीवन में ईमानदारी क्यों जरूरी है
यदि जीवन में आपको बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करनी है, जीवन में आपको बहुत आगे जाना है, और जीवन आप को बहुत सुकून और शांति के साथ जीना है। तो जीवन में ईमानदारी बहुत जरूरी है।
क्योंकि यदि आप अपने जीवन के सभी कामों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। जीवन में सभी फैसले पूरी ईमानदारी के साथ लेंगे। तो यह है मुमकिन है कि आप जीवन में बहुत ज्यादा तरक्की हासिल करेंगे जीवन बहुत आगे बढ़ पाएंगे।
आपके जीवन में कभी भी परेशानी नहीं रहेगी हमेशा सुकून रहेगा। क्योंकि जब आप अपने सभी फैसले जीवन के सभी रास्ते इमानदारी से चुनेंगे। तो कभी भी आपको किसी चीज का डर नहीं रहेगा। कभी भी आपको किसी चीज की तकलीफ नहीं होगी।
मेरे कहने का मतलब यह कि कभी भी आपको किसी चीज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। क्योंकि आपने सही फैसला लिया है, और जीवन में ईमानदारी का रास्ता चुना है। तो आपको कुछ और सोचने की जरूरत ही नहीं है। आप जीवन में हमेशा आगे ही आगे बढ़ते जाएंगे।
जीवन में कभी भी आपको किसी से डर नहीं लगेगा, जीवन में कभी भी आपको मुसीबतों का सामना करने में तकलीफ नहीं होगी। जीवन में कभी भी आपका आत्मसम्मान नहीं गिरेगा। जीवन में कभी भी आप खुद की नजरों में नहीं गिरेंगे। हमेशा खुद की नजरों में ऊंचे उठे रहेंगे।
ईमानदारी की बातें तो हर कोई करता है लेकिन सच में कौन कितना ईमानदार है यह तो सिर्फ वक्त ही बता सकता है
इमानदारी पर चलने के क्या-क्या फायदे हैं
ईमानदारी के रास्ते पर चलने पर के बहुत फायदे हैं। खुद को ईमानदार रखने के बहुत फायदे हैं। और यह फायदे किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। एक इंसान जब ईमानदारी के रास्ते पर चलना शुरू करता है। उसको खुद ही इमानदारी के फायदे मालूम पड़ने लगते हैं।
मैं हमेशा यही कहता हूं। कि आप लोगों से सुनने के बजाय लोगों के अनुभव जानने के बजाय खुद का अनुभव कीजिए। खुद को ईमानदारी के रास्ते पर चलिए। और खुद उसके फायदे को महसूस कीजिए। दूसरों के बताए हुए फायदे को सुनकर खुश होने से अच्छा है। वो काम खुद कीजिए।
अपने आपको जब आप वह काम करते हुए देखेंगे। तो उससे फायदा या नुकसान आपको पता चलेगा। और वह आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा। तो ईमानदारी के फायदे हैं तो क्या-क्या फायदे हैं। और ईमानदारी के नुकसान है तो क्या-क्या नुकसान है।
यह आपको तभी पता चलेगा जब आप इसको अपने जीवन में अपनाएंगे। दूसरों के विचार और दूसरों की बातें सुनकर आप खुश तो हो जाएंगे। लेकिन जब तक आप खुद से इसे अपने जीवन में नहीं अपनाएंगे। तब तक आप इसे महसूस नहीं कर पाएंगे।
सबसे पहले ईमानदारी को महसूस करना बहुत जरूरी है। जब आप इसे महसूस करेंगे। तभी आप अपने जीवन में पूरी तरह से इसे उतारेंगे। तभी आप अपने जीवन में इसको सही तरीके से अपना पाएंगे।
तो ईमानदारी के बहुत फायदे हैं। इसके बिल्कल भी नुकसान नहीं है। लेकिन इसके फायदों को जानने के लिए आपको अपने जीवन में ईमानदारी को लाना होगा। आपको खुद को ईमानदार बनना होगा। आपको अपने सभी कामों को ईमानदारी के साथ करना होगा। आपने हर रिश्तो को ईमानदारी के साथ निभाना होगा।
तभी आप ईमानदारी के फायदे जान पाएंगे। तभी आपको पता लगेगा कि यह ईमानदारी आपके जीवन में आपकी तरक्की में कितना बड़ा रोल अदा करती हैं। आप को आगे ले जाने के लिए कितनी बड़ी सहायता करती है।
अगर दुनिया आपकी ईमानदारी पर शक करे तो दुखी मत होना दोस्तों क्योंकि शक सोने की शुद्धता पर किया जाता है लोहे पर नहीं
तो यह थे इमानदारी पर कुछ विचार आशा करता हूं आपको पसंद आया होंगे।
Read more
आपके व्यक्तित्व का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है
क्यों इंसान परेशानी, कठिनाई, और मुश्किल में हिम्मत छोड़ देता है,
जिंदगी,जीवन, जीने के लिए क्या जरूरी है
क्या एक विचार हमारा पूरा जीवन, हमारी पूरी दुनिया बदल सकता है,
इंसान को जीवन के फैसले जोश और गुस्से में क्यों नहीं करनी चाहिए
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know