Ad Code

आसान जीवन जीने के तरीके, (tips of easy life in Hindi, easy life hacks,)

आसान जीवन जीने के तरीके
Tips of easy life 

आसान जीवन जीने का तरीका क्या है, what is easy life hacks 


आज के समय में हर इंसान ने अपने जीवन को बहुत कठिन बना रखा है। आज हर इंसान के ऊपर मानसिक  दबाव और  जिम्मेदारियों का बोझ इतना बढ़ गया है। कि वह अपने जीवन को कभी भी आसान तरीके से जी नहीं पाता। वह हमेशा अपने जीवन में तकलीफ परेशानियों का सामना करता रहता है। 

उसे हमेशा अपना जीवन बेकार लगता है। उसे हमेशा अपना जीवन तकलीफ देने वाला लगता है। वह कभी भी अपना जीवन नहीं जी पाता। कभी भी अपने बारे में नहीं सोच पाता। कभी भी अपने जीवन को आसान नहीं बना पाता।

वह हमेशा अपने जीवन में अपनी कठिनाइयों अपनी परेशानी से लड़ता रहता है। हमेशा उनके पीछे भागता रहता है। कभी भी अपने जीवन को सरल नहीं बना पाता। कभी अपने जीवन को सही दिशा में आसान तरीकों से नहीं जी पाता। 

क्यों एक इंसान अपने जीवन में हमेशा तकलीफ उठाता है वह चाहता तो है अपने जीवन को आसान बना सके, अपने जीवन में खुद को हल्का रख सके, परंतु ऐसा हो नहीं पाता।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिससे आप अपने जीवन को हल्का कर सकते हैं। अपने जीवन को आसान तरीके जी सकते हैं। अपने जीवन को एकदम सरल और सादा बना सकते हैं। जिससे आपका जीवन बेहतरीन तरीके चलेगा और आपको अपने जीवन में हमेशा सुकून मिलता रहेगा। और हमेशा आपको अपने जीवन से कोई शिकायत नहीं होगी।

आसान जीवन जीने के तरीके क्या है (what are the ways to live easy life)


सबसे बेहतरीन तरीका यह है। कि आपके जीवन में आई हुई हर खुशी को अच्छे और बेहतरीन तरीके से जीना है। लोग अक्सर बड़ी-बड़ी खुशियों के पीछे भागते हैं। और छोटी खुशियों को नजरअंदाज करते हैं।

लेकिन आप एक बात समझ लीजिए। जीवन में बड़ी खुशियां दो या तीन बार ही आती है। परंतु जो छोटी-छोटी खुशियां रोज हमारे जीवन में आती है। हमें उन खुशियों खुश रहने की कोशिश करना है। और अपने परिवार को भी खुश रखने की कोशिश करना है। बड़ी-बड़ी खुशियों का इंतजार नहीं करना बल्कि छोटी-छोटी खुशियों के पल को भी अच्छे तरीके से जीना है।

बहुत ज्यादा  liabilities  ना इकट्ठा करना


आज कोई भी इंसान अपना जीवन शुरू करते ही बहुत सारी लायबिलिटीज बहुत सारे कर्ज बहुत सारे जिम्मेदारियां पाल लेता है जैसे जैसे ही उसकी नौकरी नहीं लगती है तो वह बहुत सारी चीजों को लोन पर लेने लगता है जिससे गाड़ी घर फर्नीचर टीवी मोबाइल पर अपने जीवन को बहुत मुश्किल बना लेता है क्योंकि उसके बाद वह सिर्फ और सिर्फ हर समय उसके दिमाग में जो कर्ज और जो लोन उससे लिया है सिर्फ और सिर्फ उसकी ईएमआई भरने के ही बारे में सोचता रहता है वह हर समय दिन-रात यही सोचता कि कैसे उसका यह लोन भर जाए परंतु उसके बाद भी वह सुधरता नहीं है एक लोन खत्म होने के बाद एक जिम्मेदारी खत्म होने के बाद दूसरा लोन ले लेता है पर अपने जीवन को हमेशा मुश्किल बनाए रखता हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में ही जीता रहता है पर कभी भी अपने जीवन को खुलकर और आसान तरीकों से नहीं जी पाता और इसी तरह उसका जीवन खत्म हो जाता है यदि अपना जीवन एकदम आसान तरीकों से जीना है तो इन सब चीजों से आपको काफी हद तक दूर रहना होगा क्योंकि यह सभी चीजें आपके जीवन को मुश्किल बना देती है और आप अपना जीवन आसान और सही तरीके से नहीं जी पाते

अपने जीवन में अपने सभी रिश्तो को सम्मान दें


इंसान अपने जीवन बहुत सारे रिश्ते बनाता है कुछ रिश्ते उसे ऊपर वाला भी देकर इस दुनिया में भेजता है हमें अपने उन सभी रिश्तो का सम्मान करना चाहिए जीवन में इस कदर फंसे हुए हैं फंसे हुए हैं कि हम अपने उन रिश्तो को अहमियत नहीं दे पाते और जब हमें उन रिश्तो की जरूरत पड़ती है तो वह रिश्ते हमारे साथ नहीं खड़े होते और हमारा जीवन आसानी से नहीं चल पाता तो हमारे जीवन में जो भी रिश्ते हैं चाहे हमारा परिवार से हो चाहे वो रिश्ता हमारा दोस्तों से हमें उन सभी रिश्तो को बहुत ज्यादा अहमियत देनी है जब हम रिश्तो को अहमियत देंगे तभी हमारा जीवन आसान सही तरीके से चल सकेगा क्योंकि हमारे रिश्ते ही हमारे सबसे बड़ी ताकत है और यदि हम उस ताकत को अपने साथ नहीं रखेंगे तो हम कमजोर पड़ जाएंगे इसलिए अपने रिश्तो की अहमियत को समझें

हमेशा अपनी खुशियां  और अपना दुख खुद तक ही सीमित ना रखें बल्कि इसे दूसरों के साथ भी बांटे बांटे


सुख दुख आते ही रहते हैं ऐसा कभी भी नहीं होगा कि इंसान के जीवन में सिर्फ दुखी आएंगे या सिर्फ सुख ही आएगा जब आप अपने दुखों और अपने सुख को खुद तक ही सीमित रखेंगे तो कभी भी आपका जीवन आसान नहीं हो पाएगा कभी भी आप अपने जीवन में संतुष्ट नहीं हो पाएंगे आप अपने सुख-दुख को दूसरों के साथ बैठी है उससे आपको एक बहुत ही अद्भुत अनुभूति होगी बहुत ही अच्छा महसूस होगा और आपका जीवन एकदम आसान हो जाएगा आपके मन में जो भी तकलीफ है आप उसे दूसरों के साथ बांटे उससे आपका मन भी हल्का हो जाएगा और आपको फिर से कुछ नया करने की हिम्मत मिलेगी और अपने जीवन को आसानी से चलाने की हिम्मत मिलेगी

हमेशा सच बोले ( always speak truth)


यदि आपको अपना जीवन आसानी से जीना है पर आसान तरीके से जीना है और खुद को खुश रखना है तो हमेशा जहां तक हो सके सच बोलने की कोशिश करें क्योंकि सच बोलने के बाद आपको उसको याद नहीं रखना पड़ता और यदि आप किसी बात को झूठ थे तरीके से बोलते हैं तो आपको हमेशा वह बात याद रखनी पड़ती है कि आपने क्या बोला था जिससे आप हमेशा परेशान रहते हैं आप हमेशा सच बोलने की कोशिश कीजिए ताकि आप अपना जीवन आसान तरीके से जी सके किसी दूसरे को आपसे परेशानी ना हो पर आप किसी को परेशान ना करें

क्या आसान जीवन जीने के लिए ईमानदार होना जरूरी है (is it necessary to be honest to live an easy life)


जी हां इन आसान जीवन जीने के लिए जीवन में आपको ईमानदार होना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि हम अपना जीवन इमानदार तरीके से जिएंगे पर हर चीज में ईमानदारी रखेंगे तो हमारा जीवन बहुत ही आसान होगा हमको किसी भी चीज की कभी तकलीफ नहीं होगी ना अपना जीवन आसान और सरल बनाना है तो आपको जीवन में ईमानदार होना ही पड़ेगा

एक अच्छा जीवन जीने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए (What should we do to live a good life?)


एक अच्छा और आसान जीवन जीने के लिए सबसे पहले हमें अपने आप से प्रेम करना चाहिए। और उसके बाद हमको सब से प्रेम करना चाहिए। सब के साथ प्रेम से रहना चाहिए। चाहे वह हमारा परिवार हो, चाहे वह हमारा दोस्त हो, चाहे हमारे रिश्तेदार हो, हमें सब के साथ प्रेम से रहना चाहिए। 

हमेशा अपने जीवन में कुछ ना कुछ नया सीखते रहें


जीवन में जब भी आपको कुछ नया सीखने का मौका मिले तो आप उसको हमेशा सीखने की कोशिश कीजिए। यह मत सोचिए कि वह आपके काम आएगा या नहीं आएगा। आप हमेशा कुछ नया जो भी आपको मिलता है। उसे सीखते रहे। 

क्योंकि वह कहीं ना कहीं जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर आपके बहुत काम आएगा। शायद आपका यही सीखना आपके जीवन की दिशा को बदल देगा। तो जीवन में जब भी कुछ नया मिले सीखते रहें। जब भी कुछ नया करने का मौका मिले तो उसे जरूर करें। अगर उसमें सफल नहीं हुए तो आपको एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। जिससे आप दोबारा जरूर सफल हो जाएंगे तो सीखते रहिए।

हमेशा अपने आप को महत्व दें, ( love yourself)


हमेशा अपने आप को महत्व दें। इस बात पर चिंता करना छोड़ दीजिए। कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। अपने जीवन में ऐसे लोगों को कम महत्व दे।

हमेशा अपने आप को महत्व दें हमेशा अपने आप को महत्व दें, क्योंकि जब तक आप दूसरों की सोच को महत्व देंगे। दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं इस बात पर ध्यान देंगे। तब तक आप अपना जीवन आसान तरीकों से नहीं जी पाएंगे।

हमेशा अपनी दूसरों से तुलना करना भी बंद कीजिए। क्योंकि ईश्वर ने आपको सबसे अलग बनाया है। तो आप अपनी तुलना दूसरों से क्यों करते हैं। बहुत सारी अच्छाइयां जो आपके अंदर है वह दुनिया में किसी के अंदर नहीं है।

तो दूसरों से अपनी तुलना करना छोड़ हमेशा अपने आप को महत्व दें, आपके लिए यह जरूरी नहीं है कि लोग क्या कर रहे हैं अपने आपको दूसरों की सोच के अनुसार ना डालें।  आपके लिए जरूरी यह है। कि आप क्या कर रहे हैं। आपके लिए जरूरी है कि आप अपने जीवन को आसान बनाने के लिए क्या क्या काम कर रहे हैं। तो लोगों के बारे में सोचना छोड़कर सिर्फ और सिर्फ अपने आप को महत्व कर दो।

Read more






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ