
Direct selling industry india

Network marketing future in india in 2025 in hindi
आज से 5 साल पहले भारत में आज network marketing या direct selling को बहुत ज्यादा इज्जत की नजर से नहीं देखा जाता था। लोग इसे एक बेवकूफ बनाने वाला काम, लोगों को फंसाने वाला काम समझते थे।
लोगों को यही लगता था कि network marketing एक Sacm है। इसमें लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। और लोगों का पैसा उसमें फसाया जाता है। और लोगों का इसमें समय खराब होता है।
परंतु कुछ सालों मे आज network marketing (direct selling) के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। आज लोग नेटवर्क मार्केटिंग को गंभीरता से ले रहे हैं। आज लोग नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ रहे हैं। नेटवर्क मार्केटिंग को करना चाहते हैं।
आज बहुत सारे स्कूल और कॉलेज में भी नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित विषय आ चुके हैं। जहां बच्चों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पढ़ाया जा रहा है।
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य कैसा है what is the future of direct selling in india 2021- 2025
Would Federation of Direct Selling Association (WFDSA) के अनुसार, भारत में Direct sellers की कुल संख्या 2018-2019 में बढ़कर 5.7 मिलियन हो गई और 2025 तक 18 मिलियन तक बढ़ने की संभावना है और सबसे हैरानी की बात यह है कि इस क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका 60% होगी
Future of network marketing in india,
भारत में network marketing का भविष्य क्या है यह मैं आपको बाद में बताऊंगा। पहले मैं आपको बताता हूं कि पूरी दुनिया में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है।
U
Network marketing secrets,
आज जितने भी विकसित देश है वहां की 60% से 70% आबादी नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करती है। विकसित देशों में नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत ही सम्मानित तरीके से देखा जाता है। और इस कार्य को बहुत इज्जत दी जाती है।
अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के 80 से से भी अधिक देशों में network marketing को एक इज्जत की नजरों से देखा जाता है और वहां का दूसरा आदमी इस बिजनेस को करता है। और अपना नेटवर्क बनाकर पैसा कमाता है।
आज उसी तरह की सोच आज भारत की युवा और पढ़ी-लिखी पीढ़ी की है। जो इस प्रोफेशन के बारे में समझ रही है। आज वह लोग भी गंभीरता से इस बिजनेस को समझ रहे हैं। इस बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं। और इस बिजनेस को नए नए तरीकों से कर रहे हैं।
Scope of network marketing in india,
भारत के अंदर नेटवर्क मार्केटिंग का आने वाला भविष्य बहुत ही बढ़िया है। क्योंकि यह लोगों का बिजनेस future business है। और भारत में लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है।
यह बिजनेस बहुत सारे लोगों को रोजगार देगा। बहुत सारे लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगा। खुद का बिजनेस करने की आजादी देगा। खुद के तरीके से काम करने की आजादी देगा। और उनको सफलता के रास्ते पर ले कर जाएगा।
Future of MLM in india,
आज पढ़े-लिखे जो युवा है जो आज इंटरनेट पर इस बिजनेस के बारे में सर्च करते हैं। उनको इस बिजनेस की अच्छाइयों का पता लग रहा है। उन्हें इस बिजनेस में अपना भविष्य दिख रहा है। भविष्य की संभावनाएं दिख रही है। आगे बढ़ने का रास्ता दिख रहा है।
इसके लिए वह लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस के प्रति गंभीर हो रहे हैं। भारत में जो अगले 20 साल होंगे। उसमें नेटवर्क इंडस्ट्री में बहुत ही बदलाव आएगा। बहुत सारे नवयुवक इस कार्य को अपनाएंगे। इस प्रोफेशन को अपनाएंगे। और नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करेंगे।
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य
भारत में यह अनुमान है कि network marketing (direct selling) का जो कारोबार है वह 2025 तक 64,000 करोड़ तक पहुंच जाएगा। और यह 1.45 million लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा KPMG और industry body FICCI के अनुसार आज भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री याने नेटवर्क मार्केटिंग का कारोबार 7,500 करोड़ 2020 तक पहुंच चुका है।
ASSOCHAM के अनुसार 2021 के अंत तक डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का कारोबार 15,930 करोड़ तक पहुंच जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में direct selling industry यानी network marketing का कारोबार 3000 करोड़ तक पहुंच चुका है। और यह 2025 तक 5000 करोड़ तक पहुंच जाएगा और यह राज्य में मिडिल क्लास लोगों की इनकम में बहुत बड़ी बढ़ोतरी करेगा। और एक मिडिल क्लास की बेहतरीन आमदनी का जरिया बनेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री लगातार चार साल 4 year से 16% का ग्रोथ कर रही है जो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा ग्रोथ है।
यही एक ऐसी इंडस्ट्री है। जिसने covid 19 के समय में भी बेहतरीन ग्रोथ किया है। बेहतरीन तरक्की हासिल की है । covid-19 के समय भेजें direct selling industry ने लोगों को पैसा दिया है। उनको इनकम करने का जरिया दिया है।
direct selling industry ऐसी industry है जो आपको passive income करने का जरिया देती है।
direct selling industry बहुत सारे लोगों को अपना जीवन बदलने का मौका देगी और सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिलाएं सफल होंगी जिनका हिस्सा 60% तक होगा
आज भारतीय direct selling industry अपने प्रोडक्ट की sourcing करके और पूरे भारत के लोगों की भर्ती करके मेक इन इंडिया का प्रोत्साहित कर रही है। एक राष्ट्र के रूप में हमारा उद्देश्य हर उद्योग हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। और यह direct selling industry बहुत अच्छे तरीके से कर रही है। यह industry आने वाले समय में बहुत सारे लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मौका देगी।
Network marketing, direct selling, या MLM क्या है इसे कैसे करते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे, (banifit of MLM marketing,
यही एक ऐसी इंडस्ट्री है। जिसमें covid 19 pandemic में भी बहुत अच्छे तरीके से ग्रोथ किया। लोगों की इनकम को उनके घर तक पहुंचाया। इसलिए इस इंडस्ट्री का फ्यूचर भारत में बहुत ही बेहतरीन बहुत ही बढ़िया है । अगर आप इस इंडस्ट्री में शुरुआत करना चाहते हैं। तो कुछ कंपनियों का पोर्टफोलियो देखकर उनकी शुरुआत कीजिए। और अपना भविष्य उज्जवल बनाइए।
क्या भारत (india) में नेटवर्क मार्केटिंग एक अच्छा करियर है?
नेटवर्क मार्केटिंग को समझने की जरूरत है। नेटवर्क मार्केटिंग money (cash) circulation नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी कंपनी है। जो अपने कस्टमर को डिस्ट्रीब्यूटर दोनों का ध्यान देती है।
वह बेहतरीन क्वालिटी के products बनाती है। और वह डायरेक्ट अपने Disibutor द्वारा अपने customer तक भेजती है। और जो बीच में 60% का हिस्सा जो advertising और बाकी दूसरे promotion पर खर्च होता है। वह यहां वहां खर्च ना कर के अपने डिस्ट्रीब्यूटर को देती है। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में कैरियर बनाना आज के समय में बहुत सही है। आपको एक एक अच्छी कंपनी ढूंढ कर उसके साथ काम करना है और अपना नेटवर्क बनाना है।
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य कैसा होगा?
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का हाल के दिनों में बहुत तेजी से ग्रोथ की है। वैसे भी नेटवर्क मार्केटिंग 21वीं सदी की सबसे बेहतरीन बिजनेस है। आज एमएलए ने अमेरिका और पश्चिम देशों में बहुत लोकप्रियता हासिल की है।
अब यह एशियाई देशों की तरफ बढ़ चुका है। एशियाई देश इसमें बहुत तेजी से तरक्की करेंगे। क्योंकि यह लोगों का बिजनेस है। और एशियाई देशों में लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है।
भारत के नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है?
भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज(vestige) है। जिसका product range बहुत ही बड़ा है। जिसकी एजुकेशन जिसका डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम और जिसका payment सिस्टम बहुत ही बेहतरीन है। और इसने भारत के एक बहुत बड़े बाजार पर अपना कब्जा किया है। आज वेस्टीज में तीन करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर है। जो vestige से जुड़कर अपनी जिंदगी बदल रहे हैं।
वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम की शुरुआत कैसे करें
2025 में फ्यूचर का बिजनेस कौन सा है?
direct selling industry बहुत बेहतरीन तरीके से रोजगार तैयार कर रही है। और मैं यह समझता हूं कि बिना निवेश बिना अपना पैसा लगाए डायरेक्ट सेलिंग ही ऐसा बिजनेस है। जो आपको बहुत बेहतरीन और बहुत बड़ी तरक्की दे सकता है।
इसमें यह मायने नहीं रखता कि आप पढ़े लिखे हैं, या आप अनपढ़ है, या आप युवा हैं, या आप रिटायर है जिस तरीके से भी आप इस बिजनेस करना चाहते हैं यह बहुत तरक्की देता है।
direct selling, Network marketing , MLM मैं गलत क्या है?
देखिए हर इंडस्ट्री में कुछ समस्याएं होती हैं। यदि इसमे में कुछ अच्छे लोग हैं। जो से इंडस्ट्री को तरक्की तक ले जाते है। तो कुछ बुरे लोग भी है। जो इंडस्ट्री का नाम खराब करते हैं।
कुछ लोग MLM के नाम पर Money (Cash) circulation करते हैं। पैसों का लेनदेन करते हैं। और उसको नेटवर्क मार्केटिंग का नाम देते हैं जो कि बिल्कुल गलत है।
नेटवर्क मार्केटिंग में पैसों का लेन देन नहीं होता। नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट का लेनदेन होता है। और एक प्रोडक्ट ही बिजनेस करने का जरिया होता है। कंपनी अपना प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर को देती है और डिस्ट्रीब्यूटर वह प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचाता है। यही नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस है।
तो आपको अपनी है समझ में आ गया होगा कि direct selling industry, network marketing, MLM क्या है MlM में काम कैसे होता है direct selling industry, MLM, का फ्यूचर भारत में कैसा होगा। और आप इसमें किस तरह काम करेंगे। MLM, direct selling, network marketing, मैं काम कैसे होता है।
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know