इस आर्टिकल में जीवन में आगे बढ़ने के लिए कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी स्किल, स्पीकिंग स्किल्स, सेलिंग स्किल्स, और डिजिटल स्किल्स, इन सब के बारे में बताया गया है।
कौन-कौन सी skills आपका जीवन बदल सकती है
आज जमाना पूरी तरह से बदल चुका है। काम करने के तरीके पूरी तरह से बदल चुके हैं। पुराने तरीकों से काम करके लोगों को सफलता नहीं मिल पा रही है।
आज कुछ नए तरीकों को सीखना पड़ेगा। आज कुछ नई स्किल को अपने अंदर लाना पड़ेगा। तभी आप अपने काम में आज के दौर में सफलता पा पाएंगे।
क्योंकि आज जमाना प्रतियोगिता (Competition) का है। और इस प्रतियोगिता में अगर आपको खड़े रहना है। तो आपको नई-नई skills को सीखना पड़ेगा।
तभी आप जीवन में आने वाली मुसीबतों का सामना कर पाएंगे, तभी आप जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर पाएंगे, तभी आप आपके काम के रास्ते में जो भी रुकावट आती है उसको दूर कर पाएंगे।
आज हम उन्हीं तरीको को उन्हीं skills के ऊपर बात करेंगे कि कौन कौन से skills सीखकर आप अपने काम करने के तरीकों में बदलाव ला सकते हैं। और अपने काम को पूरी सफलता के साथ कर सकते हैं। और जीवन के हर क्षेत्र में अपना सर ऊंचा रख सकते हैं और तरक्की की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
जीवन में हमें कौन-कौन से skills सीखनी चाहिए
Communication skills, संचार कौशल, बातचीत करने की कला,
यदि इस communication skills को सीखने के लिए आप 50% तक भी मेहनत करेंगे। तो आपके जीवन के 99% मुसीबतें प्रॉब्लम अपने आप ही सुलझ जाएंगी।
फिर चाहे वह मुसीबत आपके business में हो चाहे, वह मुसीबत आपकी job में हो, या आपके रrelationship में हो। किसी भी तरह की परेशानी हो। इसको सीखने के बाद आप उसको आसानी से handle कर पाएंगे। और उसे आसानी से खत्म कर पाएंगे।
क्योंकि यदि हमारा बातचीत का तरीका सुधर जाएगा। तो हम बहुत सारे लोगों को अपनी बातों से आकर्षित कर सकते हैं। बहुत सारे लोगों को अपनी बातों को समझा सकते हैं।
यदि आपका बातचीत का तरीका आपकी communication skills अच्छी हो जाएगी तो लोग आपकी बातों को आसानी से समझ लेंगे। और आप अपनी बातों को लोगों को आसानी से समझा पाएंगे।
जिससे बहुत सारी मुसीबत और बहुत सारी परेशानी आपकी अपने आप खत्म हो जाएंगी। क्योंकि यह सबसे पावरफुल skill है और इसे हर इंसान को अपने जीवन में सीखना चाहिए।
Selling skills, बेचने की कला
यदि आप मार्केटिंग marketing लाइन में है। तो इस skills को सीख लेने के बाद आपके लिए आपका काम करने का तरीका बहुत ही आसान हो जाएगा
क्योंकि selling skills को जब आप अच्छी तरीके से सीख लेंगे। तो आप किस को भी influence करके अपना प्रभाव डालकर काम करवा सकते हैं। किसी को भी अपनी बातचीत के प्रभाव में ला सकते हैं।
तब वह आपकी साथ काम करने के लिए मजबूर हो जाएगा, वह आपकी सेवा लेने के लिए मजबूर हो जाएगा, वह आपकी सर्विस लेने के लिए मजबूर हो जाएगा।
इसलिए बेचने की कला, आप इस skills को सीखें। क्योंकि यही तकनीक आपको आपकी इस तरह की job में आगे ले जा सकती है। वरना आप अपने job में कंपनी के दिए हुए टारगेट पूरे नहीं कर पाएंगे। और आप अपनी जॉब से निकाल दिए जाएंगे। इसलिए selling skills सीखना बहुत जरूरी है।
Public speaking skills, सार्वजनिक बोलने की कला
यदि आप राजनीति या किसी संस्था से जुड़े हैं। इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। तो आपको public speaking सीखना बहुत ही जरूरी है।
क्योंकि लोगों भीड़ में स्टेज पर चढ़कर बोलना एक बहुत बड़ी कला है। और हर आदमी या नहीं कर सकता,
क्योंकि जब कोई इंसान स्टेज पर चढ़ता है। तो उसको ऐसा ही लगता है कि लोगों की आंखें उसे ही घूर रही है। और वह स्थिति का सामना नहीं कर पाता।
यदि आपको क्षेत्र में काम करना है। तो आपको सार्वजनिक बोलने की कला में माहिर होना पड़ेगा। और Public speaking skills में माहिर होना पड़ेगा। अभी आप जीवन में बड़ा कर पाएंगे। इस क्षेत्र में काम करने के लिए आप Public speaking skills को सीखे और जीवन में आगे बढ़े।
Personality development skills, व्यक्तित्व विकास कौशल
आपके जीवन में तरक्की में आपकी Personality का बहुत बड़ा हाथ होता है। फिर चाहे वह आप कहीं नौकरी कर रहे हो, चाहे आप कोई बिजनेस कर रहे हो, या किसी रिलेशनशिप मे हो।
यदि आपकी की Personality develop है तो सभी जगह आपके अच्छे संबंध बनेंगे। और आप सभी क्षेत्र में अच्छे तरीके से काम कर पाएंगे।क्योंकि जहां भी आप जाते हैं। वहां सबसे पहला जो प्रभाव पड़ता है। वह आपकी पर्सनैलिटी का ही होता है।
यदि आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है। यदि आपने अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर अच्छे तरीके से काम किया है। तो उस जगह आपका बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ेगा। चाहे वह आपकी नौकरी हो, चाहे आप का बिजनेस हो, या आपकी रिलेशनशिप हो।
इसलिए आपके जीवन की तरक्की में आपकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का बहुत बड़ा योगदान है। तो इसको भी सीखना आपके लिए बहुत जरूरी है।
Digital skills, डिजिटल कौशल सीखना
आज जमाना पूरी तरह से बदल गया है। जो काम पहले हाथों से होता था। आज के समय में पूरा वो काम डिजिटल हो गया है। हाथों से काम करने की जगह कंप्यूटर ने ले ली है।
तो आज के जमाने में यदि आपको जीवन में सही तरीके से काम करना है। चाहे वह आपके नौकरी हो, जाए बिजनेस हो, तो आपको digital skills सीखने पड़ेंगे। क्योंकि आज का जमाना डिजिटलाइजेशन का ही है।
यदि आपको फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम, इस सब चीजें को नहीं सीखेंगे तो आप अपने आप को grow नहीं कर पाएंगे। अपने बिजनेस को grow नहीं कर पाएंगे।
क्योंकि यदि आप दुनिया के साथ डिजिटल तरीके से कनेक्ट नहीं रहेंगे। तो आप एक तरह से इस दुनिया से बाहर है। अब दूसरे ग्रह के प्राणी हैं।
तो आपको digital skills सीखना ही पड़ेगा। ताकि आप पूरी दुनिया से डिजिटल तरीके से कनेक्ट सके, और अपना काम कर सके, चाहे आपकी नौकरी हो, या बिजनेस हो, उसमें सफलता पा सके। तो यह सीखना हमारे लिए बहुत जरूरी है।
Read more
क्या आज के युवाओं को बिजनेस करना चाहिए
भारत में गरीबी और बेरोजगारी के सबसे बड़े कारण कौन-कौन से हैं
नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing) कैसे करें
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know