क्या युवाओं का बिजनेस करना चाहिए, उन्हें बिजनेस में कैसे आगे बढ़ना चाहिए, उन्हें नए स्टार्टअप पर कैसे काम करना चाहिए, नौकरी पर ध्यान ना देते हुए अपने बिजनेस को कैसे बड़ा करना चाहिए, इस आर्टिकल में इन सब बातों को बताया गया है।
Job or business |
क्या आज के युवाओं को बिजनेस करना चाहिए ?
आज कंपटीशन का जमाना है। और हर क्षेत्र में इतना कंपटीशन है कि युवाओं को अपना कैरियर चुनने में बहुत परेशानी हो रही है।
आज के युवा को समझ में नहीं आ रहा है। वह खुद का कोई बिजनेस शुरू करें, या Job करें। इसी सोच में अपना समय खराब करता जा रहा है। आज उसे किसी भी प्रकार की कैरियर संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से वह आगे कुछ नहीं कर पा रहा है। जीवन में आगे नहीं बढ़ पा रहाहै। और जीवन में बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पा रहा है।
आज बात करेंगे आज के युवाओं को क्या करना चाहिए, आज युवाओं की मानसिकता को बदलने का काम करेंगे। और उनको सही तरीके से बताया जाएगा कि कि उनके लिए Job सही है, कि कोई बिजनेस।
आज के दौर में चीजें बहुत तेजी से बदल रही है। पहले के समय में हर घर में एक इंसान कमाता था। तो वह पूरे परिवार का पेट भर लेता था। पर आज की जैसी स्थिति है उसमें अगर घर दस सदस्य हैं। और उसमें से पांच सदस्य काम कर रहे हैं, तो भी वह अपने घर को सही ढंग से नहीं चला पा रहे हैं,
क्या करना चाहिए, इसी तरह की जिंदगी जीते रहना चाहिए, या इसको बदलने के प्रयास करना चाहिए। मैं कहता हूं उस को बदलने का प्रयास करना चाहिए। आपको Job छोड़कर बिजनेस की तरफ बढ़ना चाहिए। एक बिजनेसमैन की सोच को लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
क्योंकि जब आप एक बिजनेसमैन की सोच को लेकर आगे बढ़ेंगे। एक व्यापारी की सोच को लेकर आगे बढ़ेंगे। तभी आप जीवन में तरक्की कर पाएंगे देखिए मैं Job को बुरा नहीं कहता हे। लेकिन इससे आप सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। यदि आपको अपने सपने पूरे करने हैं, तो आपको बिजनेस की तरफ जाना ही पड़ेगा, क्योंकि आपके बड़े सपने केवल आपका बिजनेस शिक्षा कर सकता है। Job से सिर्फ आप अपना गुजारा कर सकते है। और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं।
आज का इंसान बहुत गर्व से कहता है कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहाहै। वह अपने परिवार का खर्चा चला रहा है। वास्तविक बात बताता हूं, की एक छोटी सी चींटी भी अपना जीवन अच्छे से चला लेती है। तो फिर हम इंसान सिर्फ जीवन जी लेने पर ही इतना घमंड क्यों करते हैं। कुछ बढ़ा सोचने के लिए कुछ बड़ा करने के लिए आपको अपनी सोच बड़ी करनी होगी।
तो आज में तुलना करेंगे कि आप के लिए Job करनी चाहिए या बिजनेस करना चाहिए। हम आपको ऐसे कारण बताएंगे, जिसके बाद आप खुद फैसला करेगे कि आपके लिए क्या जरूरी है।
नौकरी के लिए भटकने वाले युवा बिजनेस पर ध्यान दें क्योंकि
खुद का मालिक होना
आप अपने बिजनेस में खुद के मालिक होते हैं। आप अपने बिजनेस से संबंधित सारे फैसले खुद कर सकते हैं। कि बिजनेस को ऊंचाइयों पर कैसे ले कर जाना है, इसे किस तरीके से करना है, किसके साथ करना है, यह आप खुद डिसाइड कर सकते हैं, आपको इसमें किसी की भी सलाह या पूछने की जरूरत नहीं होती, आप अपने हिसाब से अपने बिजनेस को चला सकते हैं।
Job में आप दूसरों के लिए काम करते हैं। आप कोई भी काम अपने आप नहीं कर सकते। हर काम के लिए आपको अपने boss से पूछना पड़ता है। हर काम के लिए आपको boss का हुक्म मानना पड़ता है। बॉस के आदेश के साथ आपको अपना जीवन की करना पड़ता है। उसके ही तौर तरीकों से आपको काम करना पड़ता है। Job में आपको बिल्कुल भी आजादी नहीं मिलती।
हमारे युवाओं को बिज़नस क्यों करना चाहिए
अधिक कमाई, (more income)
बिजनेस मे आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं रहती, आप कितना भी पैसा कमा सकते हैं। यह आपके ऊपर है आप उसमें जितनी मेहनत करेंगे। आप जितने अच्छे तरीके से अपने बिजनेस को करेंगे, उतना ही अच्छे तरीके से और उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। दूसरे शब्दों में इसमें आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि बिजनेस एक समुद्र है अब आपके पास कितना बड़ा बर्तन है उस पानी को निकालने के लिए आप जितना चाहे उतना उस समुद्र में से पानी निकाल सकते हैं
Job में आपको एक निश्चित sailry मिलती है। आप चाहे कितना भी अच्छे से मेहनत करो, आपसे कितना भी अच्छा काम करो, लेकिन आपको आपके काम की एक निश्चित कीमत मिलती है।
ऐसा नहीं होता कि आपने तो बहुत अच्छा काम किया। तो आपको बहुत अच्छी sailry मिलेगी। जी नहीं आपको fixed sailry पर ही काम करना है। चाहे आप कितना भी अच्छा काम कीजिए आपको एक निश्चित ही रकम मिलेगी। आपके काम के अनुसार आपको पैसा नहीं मिलेगा। जब आप अपने boss को अपनी sailry से 10 गुना अधिक कमा कर देगे तभी मैं आप को sailry देगा।
बिजनेस करते समय आपको बार-बार पृष्ठ उठाना पड़ता है
जब आप बिजनेस में risk उठाते हैं तो आपको उतना ही ज्यादा फायदा भी होता है। कहावत है जितना बड़ा रिस्क इतना बड़ा मुनाफा तो बिजनेस में हर समय आपको risk उठाना पड़ता है। अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए, अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए, अपने बिजनेस को तरक्की पर ले जाने के लिए आपको risk उठाना ही पड़ता है।
Job में ऐसा नहीं होता वहां कोई risk नहीं उठाना पड़ता। आपको 9 से 6 बस वही काम रोज करना पड़ता है। और आपकी जिंदगी बिल्कुल ही एक घड़ी की सुई की तरह चलती रहती है। जो सुबह 9:00 बजे से शुरू होती है। और शाम को 6:00 बजे खत्म हो जाती है। और जिंदगी में कुछ भी नयापन नहीं रहता।
युवाओं को नए बिजनेस आइडिया क्यों ढूंढने चाहिए
मेहनत का पूरा भुगतान, (full reward of hard work)
आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जितनी मेहनत करते हैं। उतना ही आपको अपने बिजनेस से मुनाफा भी होता है। मतलब आप जितना ज्यादा अपने बिजनेस में काम करते हैं। उतना बड़ा आपको मुनाफा मिलता है। और आपका बिजनेस बड़ा होता है।
Job में आप कितना भी अच्छा काम कर ले, आपकी तरक्की नहीं होती। सिर्फ आपका boss का फायदा होता है, कंपनी का फायदा होता है, लेकिन आपको अच्छा भुगतान नहीं मिलता, आपको एक fixed sailry ही मिलती है। आप कंपनी और boss का बहुत अधिक आप फायदा करके देते हैं। परंतु उससे आपको कोई फायदा नहीं होता।
युवा सही समय पर अपना निर्णय लें ताकि उन्हें अच्छी सफलता मिल सके
यह थी कुछ बातें जिसके लिए आज हर युवा को Job की बजाय बिजनेस पर ध्यान देना चाहिए, नए स्टार्टअप पर ध्यान देना चाहिए, और अपनी कमाई और तरक्की के नए-नए रास्ते खोजने चाहिए। सिर्फ एक Job पर ही डिपेंड नहीं होना चाहिए।
क्योंकि वह Job सिर्फ आपकी जरूरतें पूरी करेंगी। आपके सपने कभी पूरे नहीं करेगी। यदि आपको अपने सपने पूरे करने हैं। तो आपको हमेशा बिजनेस की ओर ही देखना पड़ेगा। बिज़नस की ओर ही जाना पड़ेगा।
इस लेख में हमने युवाओं का बिजनेस क्यों करना चाहिए, युवाओं का बिजनेस के बारे में क्यों सोचना चाहिए, और युवाओं को अपना भविष्य बिजनेस में क्यों ढूंढना चाहिए, नए-नए स्टार्टअप पर युवाओं को क्यों काम करना चाहिए, और युवाओं को बड़ी सफलता के बारे में क्यों सोचना चाहिए, इन सब बातों पर पर विचार रखे गए हैं।
Read more
भारत में गरीबी और बेरोजगारी के मुख्य कारण क्या है
किसी भी बिजनेस किया व्यवसाय में सफल कैसे हो
What is enterpuruarship, उद्यमिता क्या है
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know