इस आर्टिकल में what is the meaning of entrepreneur, entrepreneurship क्या है entrepreneur कैसे बनते हैं और एक entrepreneur में काम कैसे करता है इन सब बातों के बारे में बताया गया है
What is meaning of entrepreneurship
अपने अपने जीवन में entrepreneurship शब्द के बारे में बहुत सुना होगा। आज यह शब्द बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है। परंतु बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो इस शब्द का सही मतलब जानते हैं। और बहुत सारे लोग तो इस शब्द का सही मतलब समझते ही नहीं, कि आखिर में entrepreneurship क्या है।
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में entrepreneurship के बारे में बताएंगे, इसका मतलब भी समझाएंगे, और यह भी बताएंगे कि एक entrepreneurship क्या होता है, और वह काम कैसे करता है।
entrepreneurship ( उद्यमिता ) के मतलब को अगर हम एक सीधी और आसान भाषा में समझना चाहे तो entrepreneurship एक ऐसा बिजनेस आइडिया होता है। जहां हम किसी और के लिए काम नहीं करते बल्कि अपने खुद के आईडिया पर काम करते हैं। और उस आइडिया को बेहतरीन तरीके से आगे लेकर जाते हैं। और उस पर काम करने के बाद उसे एक बड़े बिजनेस में बदल दिया जाता है।
What is entrepreneur, ( उद्यमी) क्या है
आज जिस आदमी को भी entrepreneur शब्द का मतलब मालूम है वह entrepreneur बनना चाहता है वह इंसान किसी की नौकरी नहीं करना चाहता वह किसी के under work नहीं करना चाहता वह अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है। वह अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है।
जब किसी व्यक्ति के पास कोई नया आईडिया होता है। तो वह उस पर काम करना शुरू कर देता है। अपने idea से लोगों की जिंदगी को आसान बनाता है। उसके साथ ही वह जब लोगों के साथ कार्य करता है। तो मैं उनसे कुछ प्रॉफिट लेता है। और बाद में इसी आइडिया को एक बड़े बेहतरीन बिजनेस बदल दिया जाता है।
तो जैसा कि आप समझ चुके हैं कि हम एक बिजनेसमैन को ही एक entrepreneur कहते हैं। और वह जब किसी आइडिया को लेकर वह बिजनेस स्टार्ट करता है। उसे ही entrepreneurship कहते हैं।
अब एक entrepreneur में क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए। जिसकी वजह से अपने आइडिया को एक बड़े और बेहतरीन बिजनेस में बदल सकता है। और उसे top level तक ले जा सकता है। आज हम उन्हीं योग्यताओं पर बात करेंगे।
बिजनेस को सफल बनाने के लिए नए-नए तरीके खोजना (entrepreneurship development)
जब एक नया entrepreneur ( उद्यमी) अपने नए आइडिया पर काम करता है। उस नए idea एक बड़ा बिजनेस खड़ा करने की कोशिश करता है। तो वह अपने उस आइडिया को कामयाब करने के लिए नए-नए तरीकों को खोजता है, नई-नई innovation करता है, जिससे उसका बिज़नस सफल हो। और वह अपने बिजनेस टॉप लेवल तक पहुंचा सके।
क्योंकि जब एक नया entrepreneur एक ऐसा startup लेकर आता है। जो कस्टमर की जरूरतों को पूरा करता है। वह कस्टमर की प्रॉब्लम को समझ कर उसका प्रॉब्लम solve करने में लग जाता है तब जाकर एक नए प्रोडक्ट का innovation होता है ।
बड़े बड़े जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना, (entrepreneur mindset)
एक entrepreneur में जोखिम उठाने की जबरदस्त काबिलियत होती है। क्योंकि जब हम एक नया बिजनेस शुरू करते हैं। तो हमेशा यही सोचते हैं कि हमारा बिज़नस चलेगा कि नहीं चलेगा। चला तो ठीक नहीं चलाता हमारा पूरा पैसा बर्बाद हो जाएगा, हम फंस जाएंगे यही सोचकर हम बिजनेस नहीं करत, परंतु एक entrepreneur में हमेशा risk उठाता है, और व्यवसाय करने की कोशिश करता है अपनी काबिलियत के कारण वह सफल भी हो जाता है।
पैसे का सही इस्तेमाल करना, (Great financial skills)
एक नए entrepreneur को हमेशा यह पता होता है कि उसे पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करना है। अपने पैसे को किस-किस जगह लगाना है, कितना पैसा लगाना है। ताकि उसका बिजनेस सही तरीके से चल सके। और कितना पैसा अपने पास बैलेंस में रखना है। ताकि जरूरत पड़ने पर उस बिजनेस में यदि दोबारा पैसों की जरूरत हो तो उनका इस्तेमाल हो सके।
वह हमेशा अपने बिजनेस के लिए एक emergency fund बनाकर रखता है। जिसका वह मुसीबत के समय इस्तेमाल करता है।
एक बात आप याद रखिए यदि आपको अपने idea को बड़े बिजनेस में तब्दील करना है। तो आपको फाइनेंस की जानकारी होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि यही जानकारी आपके बिजनेस को बड़ा करेगी। और यदि आप सही तरीके से पैसों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो आप अपने बिजनेस को कभी भी बड़ा नहीं कर पाएंगे।
हमेशा दूसरों से अलग सोचना, (entrepreneur ideas)
एक उद्यमी हमेशा दूसरों से अलग सोच रखता है। वह कभी भी नहीं सोचता कि उसका बिज़नस नहीं चलेगा, या वह अपने बिजनेस में सफल नहीं हो पाएगा
लोग उसके बारे मे क्या सोचते हैं वह उसके उससे मतलब नहीं रखता। वह खुद के बारे में क्या सोचता है, वह अपने बिजनेस के बारे में क्या सोचता है, उससे ही मतलब रखता है। तभी वह अपने आइडिया को एक बड़े बिजनेस में बदल पाता है। अपने बिजनेस को एक टॉप लेवल तक ले जा पाता है।
वह जिस प्रोडक्ट को मार्केट में लाता है। उसकी उसे पूरी जानकारी होती है। वह समय-समय पर अपने प्रोडक्ट में बदलाव करता रहता है। ताकि लोगों की जरूरतें हमेशा उसके प्रोडक्ट से पूरी होती रहे, वह हमेशा लोगों से अलग हटके सोचता है।
हमेशा असफलता के लिए भी तैयार रहना, ( innovative entrepreneur
एक उद्यमी हमेशा अपने बिजनेस में आने वाली छोटी-छोटी असलताओं के लिए भी तैयार रहता है। वह उस असफलता से डर कर अपना बिजनेस बंद नहीं करता, बल्कि उस असफलताओं से सीख कर अपने सोचने के तरीकों में और काम करने के तरीकों में बदलाव लाकर अपने बिजनेस को सफल करने की पूरी कोशिश करता है। अपने idea को success करने की पूरी कोशिश करता है। और इन छोटे-छोटे बदलावों कर कर वह अपने बिजनेस को सफल कर लेता है, और उसको टॉप लेवल तक ले जाता है।
आपको मैं कुछ entrepreneur के उदाहरण बताता हूं जैसे paytm के founder विजय शेखर शर्मा, Microsoft के founder Bill gates, Facebook के founder Mark Zuckerberg, reliance industries के founder dhirubhai ambani, यह सभी सफल entrepreneur है।
जिन्होंने एक नया आइडिया सोचा उस idea पर काम शुरू किया, और अपने उस idea को एक बेहतरीन और बहुत बड़े बिजनेस में बदल दिया। लोगों कि अपने उस idea से किसी ना किसी रूप में मदद की और उससे अपना profit कमाया।
आज हर युवा entrepreneur ( उद्यमी) क्यों बनना चाहता है। (young entrepreneurs)
आज के समय में हर युवा एक entrepreneur, एक उद्यमी, एक बिजनेसमैन, बनना चाहता है। वह किसी के under काम नहीं करना चाहता। वह चाहता है कि वह अपनी क्वालिटी वह अपनी सोच के साथ अपने लिए काम करें, और खुद की तरक्की के लिए काम करें।
वह यह नहीं चाहता कि उसकी काबिलियत और उसकी समझदारी का इस्तेमाल करके कोई दूसरा जीवन में आगे बढ़े। वह यह चाहता है कि वह अपनी समझदारी और अपनी सोच का इस्तेमाल करके अपने आप को आगे बढ़ाएं।
क्योंकि आज का युवा बहुत ही समझदार और दिमागी रूप से बहुत ही मजबूत है। इसलिए वह entrepreneur, एक उद्यमी, एक बिजनेसमैन बनना चाहता है।
आज का युवा यह नहीं चाहता कि वह किसी के under काम करें वह चाहता है कि लोगों को काम दे लोगों का जीवन आसान बनाएं।
क्या आप एक सफल उद्यमी बनना चाहते हैं (success entrepreneur)
यदि आप एक सफल उद्यमी बनना चाहते हैं। और आपके पास भी ऐसा कोई बेहतरीन आईडिया है। जो एक बड़े बिजनेस में बदल सकता है। जिससे लोगों की मदद करके प्रॉफिट कमाया जा सकता है। तो आप भी एक उद्यमी बन सकते हैं।
क्योंकि यदि आपके आइडिया में दम होगा। और लोगों को लगेगा कि आपके आईडिया से पैसा कमाया जा सकता है। तो लोग आपके आइडिया में investment भी करेंगे आपको आइडिया को बिजनेस में बदलने के लिए पैसा भी देंगे।
इस आर्टिकल में हमने what is the need if entrepreneurship , what is the best definition of entrepreneurship, what is innovation of entrepreneurship, what is then meaning of entrepreneurship, what is the definition of entrepreneur, what is the role of an entrepreneur, आदि सभी बातों को भी इस topic में कवर किया है।
Read more
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know