Network marketing kaise kare |
आज आज पूरी दुनिया में बहुत सारी नई और पुरानी इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। उसमें एक नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री ( network marketing Industry) भी है।
आज Network marketing का बिजनेस पूरी दुनिया में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। और भारत में भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ने अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए है। और अच्छे-अच्छे लोग इस बिजनेस के साथ जुड़कर अपना भविष्य (future) बेहतरीन बना रहे हैं। और अपने लिए एक अच्छी कमाई (Income) का जरिया बना रहे हैं।
क्या मैं Network marketing कर सकता हूं, (can I do network marketing)
नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing) हर आदमी कर सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग करने से पहले आपको यह जानना पड़ेगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है।
Network marketing क्या है और यह कैसे काम करता है
आज मार्केट के अंदर दो तरह के बिजनेस हो रहे हैं। एक ट्रेडीशनल मार्केट, (Traditional Market), दूसरा नेटवर्क मार्केटिंग, (network marketing) ,
पहले आपको मैं Traditional Market के बारे में बताता हूं। Traditional Market वह मार्केट है जिसमें कोई भी प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचने से पहले काफी सारे लोगों से होकर गुजरता है। जैसे सबसे पहले c&f एजेंट, नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर, स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर, एडवरटाइजर, फिर डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, रिटेलर और उसके बाद आप तक मैं प्रोडक्ट पहुंचता है।
उदाहरण के लिए अगर एक पेन जिसकी मार्केट में कीमत ₹10 है। तो वह कंपनी से सिर्फ ₹4 में ही निकलता है। और ₹6 जो ऊपर जो लोग मैंने आपको बताए हैं उनमें डिवाइड हो जाता है इस तरह पेन की कीमत ₹10 हो जाती है।
अब हम आते हैं। Network marketing, इस मार्केट में कंपनी जो भी प्रोडक्ट बनाती है. वह c&f एजेंट, एडवरटाइजर,और स्टॉकिस्ट इन सभी को इन का हिस्सा नहीं देती, बल्कि वह अपने प्रोडक्ट डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचाती है।
और जो इन प्रोडक्ट को प्रमोट कर के कस्टमर तक पहुंचाता है। तो कंपनी का जो पैसा c&f एजेंट, एडवर्टाइजर, और डिस्ट्रीब्यूटर से बच जाता है। वह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर (distibuter) में बाट कर देती है। जोकि 60% तक होता है।
Network marketing में आप खुद ही अपने कंपनी के product के brand ambassador हैं। आप अपनी कंपनी के product को प्रमोट करते हैं। आप ही लोगों को product के बारे में बताते हैं। आप ही लोगों को training देते हैं। और आप ही लोगों को बिजनेस करना सिखाते हैं। इसलिए कंपनी अपनी income का 60% हिस्सा आप लोगों में ही बांट देती है।
मैं Network marketing कैसे कर सकता हूं, (how can i do network marketing)
यदि किसी व्यक्ति को Network marketing करनी है, तो वह इसकी शुरुआत कैसे कर सकता है। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
यदि आपको Network marketing करनी है। तो सबसे पहले आपको एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना होता है कि आप किस कंपनी के साथ Network marketing का बिजनेस करना चाहते हैं।
उसके बाद आपको सही uplime सही लीडर का चुनाव करना होता है। जिसके साथ आप मिलकर इस बिजनेस को कर सकते हैं। क्योंकि Network marketing का बिजनेस एक team का बिजनेस है। और यह बिज़नस लोगों के साथ मिलकर किया जाता है। इस बिजनेस में जितनी बड़ी आपके टीम होगी, जितने ज्यादा आपके पास लोग होंगे, उतना ही बड़ा आपका बिजनेस होगा।
क्योंकि यह एक consumer base बिजनेस है। और जितने ज्यादा consumer आप बनाएंगे, जिसमें ज्यादा कंजूमर आपके पास होंगे उतना ज्यादा आपका बिजनेस बड़ा होगा।
उतना ज्यादा ही आप इनकम कर सकते हैं। तो नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको सही कंपनी, और सही लीडर, का चुनाव करना है।
आप काफी सारे कंपनियों के पोर्टफोलियो देखकर अपने लिए एक सही कंपनी का चुनाव कर सकते हैं। और जिसके साथ आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
क्या हमें नेटवर्क मार्केटिंग में बड़ी सफलता मिल सकती है,(can we get big success in network marketing)
हां यदि सही तरीके से इस बिजनेस को किया जाए तो 3 से 5 साल के अंदर आपको एक बड़ी और बेहतरीन सफलता मिल सकती है।
क्योंकि यह बिज़नस compounding का बिजनेस है। इसमें शुरुआत में तो कुछ भी समझ नहीं आता। लेकिन जैसे-जैसे आप इस बिजनेस को सीखते जाएंगे। इस बिजनेस को समझते जाएंगे। यह बिजनेस आपके लिए एक बड़ी income का जरिया बनना शुरू हो जाएगा। जो कि आपकी एक passive income होगी।
passive income तो मतलब वह income है जो कुछ समय तक लगातार काम करने के बाद जिंदगी भर आती है।
यदि कुछ साल बिजनेस करने के बाद यदि आप इस बिजनेस पर नहीं भी करेंगे। तो आपकी जो टीम है आपके जो लोग हैं वह इस बिजनेस को करते रहेंगे। और आपके लिए income का जरिया हमेशा बना रहेगा। जो कभी भी बंद नहीं होगा।
क्योंकि बिजनेस करना आपने बंद किया है। आपकी टीम ने बंद नहीं किया। आपके टीम बिजनेस करती जा रहेगी। और उसका जो भी रिवेन्यू है उसका जो भी इनकम है वह आपको मिलता रहेगा।
तो Network marketing मैं बड़ा पैसा और बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। बशर्ते उसमें थोड़ा समय लगेगा। और आपको उस समय तक उस बिजनेस को लगातार करते रहना होगा।
क्या Network marketing बिजनेस सिर्फ नौजवान और पढ़े लिखे लोगों के लिए है,
जी नहीं Network marketing का बिजनेस सिर्फ नौजवान हैं। सिर्फ पढ़े लिखे लोगों का नहीं है। इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है चाहे वह teacher हो चाहे वह कोई अनपढ़ इंसान हो। चाहे वह कोई retire हो, चाहे वह कोई housewife हो, कोई भी इस बिजनेस को कर सकता है।
इस बिजनस में बिजनेस में सफलता के लिए young, education, इन सब चीजों की जरूरत नहीं होती। इस बिजनेस में सफलता के लिए सिर्फ और सिर्फ आपके दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है।
क्योंकि यह बिजनेस एक अनपढ़ आदमी, एक पढ़ा-लिखा आदमी दोनों एक ही तरीके से समझते हैं। इस बिजनेस में यह मायने नहीं रखता कि आप कितने पढ़े लिखे हैं।
इसमें सिर्फ यही मायने रखता है। कि आप चीजों को कितनी आसानी से कितनी जल्दी समझ लेते हैं। और Network marketing बिजनेस की शुरुआत कर देते हैं। Network marketing बिजनेस दृढ़ इच्छाशक्ति का बिजनेस है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सपने पूरे करने का बिजनेस है।
तो जिसके सपनों में ताकत होगी। जिसके पास दृढ़ इच्छाशक्ति होगी। वही इस बिजनेस को कर पाएगा, वहीं इससे बड़ा मुकाम हासिल कर पाएगा। इसमें किसी भी योग्यता की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपके अंदर Network marketing बिजनेस को करने का जज्बा होना चाहिए।
Network marketing बिजनेस में सफलता का प्रतिशत कितना है,
Network marketing बिजनेस में सफलता का प्रतिशत सिर्फ 10 ही प्रतिशत है। यदि आप 100 लोगों के साथ इस बिजनेस को करना चाहेंगे, तो आपके साथ से 10 ही लोग होंगे, जो इस बिजनेस को अच्छे तरीके से आपके साथ करेंगे। और वही 10 लोग आप को बड़ी सफलता की तरफ लेकर जाएंगे।
देखिए हर इंसान हर काम को नहीं कर सकता। लेकिन कुछ एक इंसान ऐसे हैं जो हर काम को बेहतरीन तरीके से कर लेते हैं।
Network marketing में भी अगर आपने 100 लोगों के साथ बिजनेस की शुरुआत की है। तो सिर्फ 10 ही लोग आपके साथ इस बिजनेस को बेहतरीन तरीके से करेंगे।
इसलिए इस बिजनेस में सफलता का प्रतिशत 10% है। क्योंकि इस बिजनेस में कोई भी अपनी मर्जी से नहीं आता। कोई दूसरा ही इंसान उसे इस बिजनेस में लेकर आता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस बिजनेस में हम बाइ चॉइस,( by choice) नहीं बल्कि बाइ चांस ( by chance) आते हैं।
और जब हम इस बिजनेस में बाई चांस ( by chance) आते हैं तो हमें चीजों को समझने में थोड़ा समय लगता है। इसीलिए इस बिजनेस का 10% है। क्योंकि जिन लोगो के साथ आप बिजनेस की शुरुआत करते हैं। उस समय सभी लोग इस को नहीं समझ पाते।
केवल 10% ही लोग इसको समझते हैं। वही हमारे साथ नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करते हैं। तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का सफलता का प्रतिशत केवल 10% है।
Network marketing का सिस्टम क्या है
जब कोई कंपनी किसी प्रोडक्ट को डायरेक्ट अपने कस्टमर तक पहुंचाती है। इसी काम करने के तरीका को Network marketing system कहा जाता है।
इसमें जब आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं। और जब कोई कस्टमर आपके साथ जुड़कर कुछ वस्तुओं की खरीदारी करता है। तो कंपनी अपनी आमदनी में से कुछ हिस्सा आपको भी देती है।
सीधे शब्दों में यही Network marketing का system है। कि जब किसी कंपनी के product को आप अपने थ्रू किसी consumer के पास direct पहुंचाते हैं। तो कंपनी अपनी आमदनी में से कुछ हिस्सा आपको भी देती है। इसे ही Network marketing का सिस्टम system या डायरेक्ट सेलिंग ( direct selling) का सिस्टम कहा जाता है।
क्या Network marketing में बड़ी टीम का होना जरूरी है बड़ी टीम कैसे बनाएं
यदि आप Network marketing के बिजनेस में सफल होना चाहते हैं। तो उसके लिए आपके पास एक बड़ी टीम का होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि वही टीम ही आपको इस वजह से सफल बनाएगी।
एक बड़ी टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी के plan के जानकारी, product की जानकारी, और income की जानकारी, इन सब चीजों को खुद से समझना पड़ेगा।
जब आप इन सब चीजों को समझ जाएंगे। तो यह चीजें आपको अपनी टीम में भी बतानी होगी। ताकि वह लोग भी जब आगे इस बिजनेस को करने जाएं तो अपने लोगों को वह सब बातें और वैसा फायदे बता सके। जिससे उनका बिजनेस भी तेजी से आगे बढ़े।
Network marketing का एक सीधा और simple तरीका है कि आप अपने upline से सीख कर अपने downtime को सिखाते हैं। तब वह उन चीजों को अच्छी तरीके से समझता है। और इससे आपकी एक बड़ी और बेहतर टीम का निर्माण होता है। जो आपके लिए बहुत अच्छा और बेहतरीन काम करती है।
तो यह थे Network marketing सीखने के तरीके। यदि आप इन सब बातों पर ध्यान रखकर Network marketing के शुरूआत करेंगे तो आप इस पर बहुत कम समय बहुत अच्छी सफलता हासिल कर पाएंगे।
परंतु यदि आप चीजों को नहीं सीखेंगे, इस सिस्टम को नहीं समझेंगे, तो आप काफी मेहनत करने के बाद भी इस नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नहीं हो पाएंगे। तो इस बिजनेस को समझिए, सही तरीके से जानिए, अच्छी कंपनी और अच्छे upline के साथ बिजनेस की शुरुआत कीजिए।
Read more
क्या है नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के नियम
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know