Ad Code

क्या है नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के नियम, (kya hai network marketing me safalta ke niyam)

 इस आर्टिकल में  नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे होना है, बड़ी टीम कैसे बनानी है, बड़ा बिजनेस कैसे करना है,लोगों को जोड़कर कैसे रखना है, अपनी टीम को हमेशा पॉजिटिव कैसे रखना है, अपनी टीम को हमेशा मोटिवेटेड कैसे रखना है, और अपनी टीम के साथ काम कैसे करना है, इन सब बातों के बारे में बताया गया है।


क्या है नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के नियम
network marketing me safalta ke niyam 


क्या है नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के नियम, (What are the rules and secret of success in network marketing)

यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग (network marketing) में एक अच्छी टीम बनाना चाहते हैं। एक अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस होना चाहते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छा और बड़ा पैसा कमाना चाहते हैं।

क्या है नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के तरीके

तो आज मैं आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के कुछ नियम बताऊंगा। यदि आप उस नियम को follow  करेंगे। उस tips  को follow करेंगे। तो आप जरूर नेटवर्क मार्केटिंग में बड़ी सफलता हासिल कर सकेंगे।


अपने ड्रेस कोड का ध्यान रखें, (नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता का जरूरी नियम,)

जब भी आप नेटवर्क मार्केटिंग (network  marketing)

 आपको यह देखना होगा कि आपने किस तरह के कपड़े पहने हैं। आप फॉर्मल और सादे कपड़े पहन कर जाइए,  हो सके तो अपनी कंपनी टाई और कोट पहनकर जाइए। बाल अच्छे से बने होने चाहिए।

 क्योंकि इस बिजनस में जब आप अपनी कंपनी का प्लान किसी को दिखाने जाते हैं। और अच्छे ड्रेस में  जाते हैं। तो उस पर आपका और आपकी कंपनी का बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ेगा जो। आपके और आपकी कंपनी दोनों के लिए अच्छा होगा।


पूरे कॉन्फिडेंस और विश्वास के साथ कंपनी का प्लान दिखाएं,

 

जब भी आप किसी नए व्यक्ति को अपनी कंपनी का प्लान दिखाने के लिए जाते हैं। तो आपको उसको पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना प्लान दिखाना है। आपको अपने प्रोस्पेक्ट की आंखों में आंखें डाल कर अपनी कंपनी के बारे में बताना है। 

आपकी बातचीत से कहीं भी यह नहीं लगना चाहिए कि आपको ही आपकी कंपनी पर और कंपनी के प्लान पर भरोसा नहीं है। क्योंकि अक्सर यदि हम पढ़े लिखे लोगों को अपन कंपनी का प्लान दिखाते हैं। तो वह लोग हमेशा इन सब चीजों को गौर करते है कि हम उन्हें प्लान किस तरीके से और कितने कॉन्फिडेंस के साथ दिखा रहे हैं। 

जब आप पूरे भरोसे और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ किसी को अपना प्लान दिखाएंगे। तो वह  जरूर आपके साथ बिजनेस करने के लिए तैयार होगा। लेकिन जब आप उसको अधूरे मन से और सही तरीके से प्लान नहीं दिखा पाएंगे नहीं दिखाएंगे। तो वह कभी भी आपके साथ बिजनेस करने के लिए तैयार नहीं होंगा। 

हमेशा खुश और उत्साहित रहे, 

जब भी आप नए लोगों से मिलते हैं। तो हमेशा आप उनसे खुश ऊर्जावान और उत्साहित होकर मिले।  क्योंकि हर आदमी उसी आदमी के साथ काम करना चाहता है। जो खुशदिल  और ऊर्जावान है।

 कोई भी इंसान किसी बुझे हुए इंसान के साथ काम नहीं करना चाहता। इसलिए जब भी आप किसी भी नए प्रोस्पेक्ट किसी भी नए व्यक्ति या अपनी टीम के लोगों से मिले तो हमेशा खुश ऊर्जावान और उत्साहित होकर मिले।

इससे जो भी आप से पहली मुलाकात में मिलेगा। वह हमेशा आपसे इंप्रेस होगा। और वह आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। और आपके साथ काम करने के लिए तैयार रहेगा।

 क्योंकि हमेशा समझदार लोग कहते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन तो जैसा आप प्रभाव पहली बार में किसी पर डालेंगे। आखिरी तक उसके मन में आपका वैसा ही प्रभाव रहेगा।


जब किसी नए व्यक्ति से मिले पूरी तैयारी के साथ मिले,

जब भी आप किसी नए व्यक्ति से मिले किसी नए व्यक्ति को अपना प्लान दिखाने जाएं। तो पूरी तैयारी के साथ जाएं आपके पास अपनी अपनी  पूरी  टूल किट होनी चाहिए। आपके पास अपनी कंपनी का प्लान होना चाहिए।

 डेमो के लिए आपके पास अपनी कंपनी के कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स होने चाहिए। ताकि आप उसे इन सब के बारे में बता सके। और उसे इंप्रेस कर सके।

अगर आप पूरी तैयारी के साथ ना जाकर सिर्फ एक नोटबुक लेकर प्लान देने चले जाएंगे। तो सामने वाले के ऊपर इसका बिल्कुल भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

जब आप टूल किट दिखाएंगे, जब आप अपना कंपनी का प्लान दिखाएंगे, कुछ प्रोडक्ट (products) बताएंगे। तो सामने वाला आपको importance  देगा और आपके प्लेन को अच्छे से सुनेगा।

 सिर्फ कॉपी  काली करने से ही आपके साथ बिजनेस करने नहीं आएगा। इसके साथ आपको बहुत सारी चीजें को करना पड़ेगा। कुछ प्रोडक्ट दिखाने पड़ेंगे कंपनी का groth के बताना पड़ेगा, कंपनी की पूरी जर्नी बतानी पड़ेगी। कंपनी का past  बताना पड़ेगा।

 कंपनी का Future  में क्या प्लान है, यह बताना पड़ेगा। तब आपका नया आदमी आपके साथ काम करने के लिए तैयार होगा।

कभी भी प्लान दिखाते समय यह बिजनेस बताते समय झूठ ना बोले,


जब भी आप किसी को अपनी कंपनी का प्लान या बिजनेस बताते हैं। तो जो भी हकीकत जो भी सच्चाई है वह आपको सामने वाले को हमेशा बताना चाहिए। कभी भी उसको झूठ या गलत बातें नहीं बतानी चाहिए।

 कंपनी के जो प्रोडक्ट की कीमत है। और सही कीमत बता नहीं चाहिए। 

 कभी एक नए व्यक्ति को भी उसको यह नहीं कहना चाहिए कि आप मेरे साथ आ जाओ जुड़ जाओ मैं आपके नीचे काम करके आपके टीम बना लूंगा आपको कुछ नहीं करना है बिना कुछ किए आपको पैसा आता रहेगा 


ऐसे कभी भी बड़ी टीम नहीं बनेगी। ऐसे कभी भी बड़ा बिजनेस नहीं होगा। यह सब गलत बातें करके अगर आप किसी को अपनी टीम में लाते हैं। तो वह काम तो नहीं करेगा, उल्टा जब आप उसके नीचे उसके डाउन में काम नहीं कर पाएंगे तो वह कंपनी को और आपको दोनों को बदनाम करेगा। 

इस से अच्छा है कि आप बिजनेस का प्लान सही तरीके से बताएं। और उसको यह बताएं कि काम कैसे करना है, काम किस तरीके से होगा, अगर उसे समझ में आएगा तो आपके साथ काम करेगा नहीं तो वह चला जाएगा। पर आपको गलत नहीं कहेगा और आपकी कंपनी को भी गलत नहीं कहेगा।

 पूरे गर्व के साथ अपना प्लान किसी को बताइए,

 यदि आपके साथ कुछ लोग प्लान सुनकर काम नहीं भी करते तो भी आपके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस बिजनेस में सिर्फ 10% लोग ही अगर आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो जाए तो आपका एक बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा हो सकता है।

अपनी टीम के साथ बॉस की बजाय दोस्तों जैसा व्यवहार करें,

नेटवर्क मार्केटिंग में कोई किसी का बॉस  (boss)  नहीं होता। सब यहां अपने खुद के लिए मेहनत करते हैं। अपने आप को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं।

 तो यदि हम अपनी टीम से एक बॉस की तरह व्यवहार करेंगे। और हमेशा उनको सिर्फ ऑर्डर ही देते रहेंगे। तो कभी भी हमारी एक बड़ी टीम नहीं बन पाएगी।

 हमें उनके साथ एक दोस्तों की तरह के बाद करना है। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। जहां उनको कोई तकलीफ है, परेशानी है, वहां आपको उनके लिए खड़े रहना है। तभी आपकी एक मजबूत और अच्छी टीम बन पाएगी। और एक बेहतरीन बिजनेस वॉल्यूम जनरेट होगा।

 क्योंकि जहां टीम के अंदर आत्मीयता रहती है, अपनापन रहता है, वहीं टीम बड़ा बिजनेस करती है, वही टीम एक अच्छा बिजनेस करती है।

 और जिस टीम में अपनापन और लगाव नहीं रहता वह टीम ज्यादा देर तक चल नहीं पाती, ना तो बड़ा बिजनेस कर पाती है, और ना ही बड़ी टीम बन पाती है,

 इसलिए हमेशा अपने टीम के साथ अपने लोगों के साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करें। बॉस जैसा व्यवहार कभी भी ना करें। 

क्योंकि जब भी कोई नया आदमी आपके साथ बिजनेस करने जुड़ेगा। तो वह हमेशा यह उम्मीद करेगा कि आप उसकी मदद करें।

 यदि आप उसको दोस्तों जैसे व्यवहार करके या भरोसा दिलाएंगे कि आप उसके साथ कदम से कदम, मिलाकर कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। तो वह पूरी ताकत और ऊर्जा से बिजनेस करेगा। और एक दिन आपकी तरह ही बड़ा लीडर बन जाएगा।

 नए लोगों को ट्रेनिंग और मीटिंग का  को हिस्सा बनाएं,

जब कोई नया आदमी आपके साथ आपके टीम में जुड़ता है, आपके साथ बिजनेस करने के लिए तैयार होता है।

 तो आप का सबसे पहला काम यही है कि आप उसको ट्रेनिंग और मीटिंग का हिस्सा बनाएं। और उस मीटिंग में आप उसको अपने कंपनी का पूरा प्रोफाइल बताएं। 

जो इस बिजनेस को लेकर लोगों में नेगेटिविटी फैली हुई है। उसको कैसे दूर करना है उसके बारे में बताएं। उसको कंपनी के पूरे प्रोडक्ट की जानकारी दें, और उन प्रोडक्ट के बारे में कैसे बात करना है यह बताएं।

कभी भी उसको अकेले प्लान करने ना जाने दे। कुछ दिनों तक आप उसके साथ जाकर प्लान करें। उसके लिए टीम बनाएं। 

ताकि वह आपके साथ जाकर सीख सके, और प्लान देने के तरीकों को समझ सके, उनको कंपनी की ट्रेनिंग में,या  आपके अपलाइन की ट्रेनिंग में, या  किसी बड़े लीडर की ट्रेनिंग में जरूर बिठाए।

ताकि उसका उस बिजनेस को लेकर विजन खुल सके। और वह अच्छी तरीके से बिजनेस के बारे में सोच सके। और उसको समझ  सके।

 क्योंकि यदि वह ट्रेनिंग और मीटिंग में नहीं बैठेगा। तो उसका बिजनेस सिर्फ आप तक ही सीमित रह जाएगा। और वह कुछ बड़ा हासिल नहीं कर पाएगा।

 जब ट्रेनिंग, मीटिंग  बड़े बड़े लोगों को बात करते देखेगा, बड़े-बड़े लोगों की अचीवमेंट सुनेगा। तो उसके अंदर भी उस सब को करने के लिए जुनून पैदा होगा। और वह उस सब को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेगा। और आपके लिए यह बहुत अच्छा होगा। इससे आपकी एक बड़ी और मजबूत टीम बनेगी।

हमेशा अपने अपलाइन की तारीफ (adifiy) कीजिए,

जब कोई नया आदमी आपकी टीम में जुड़ता है। तो उसके सामने हमेशा अपने अपलाइन की तारीफ कीजिए। इससे आपकी टीम में एक अच्छा माहौल होगा।

 जब भी नए लोग आपसे मिलने आते हैं। और जब आप उनको अपने अपलाइन से मिलाते हैं। तो हमेशा अपने अपलाइन की तारीफ कीजिए। 

इससे जब आपकी टीम के लोग भी आपको जब अपनी टीम के लोगों से मिलवाएंगे तो वह हमेशा आप की भी तारीफ करेंगे।

 इससे टीम में एक अच्छा माहौल बनेगा। पर एक अच्छी टीम तैयार होगी। जो बेहतरीन बिजनेस करेगी और बढ़ा वॉल्यूम जनरेट करेगी।

अपनी मीटिंग को हमेशा सकारात्मक (positive)  रूप से खत्म करें,

 जब भी आप ग्रुप में मीटिंग, होम मीटिंग, सेमिनार,  इस प्रकार से किसी तरह की मीटिंग  करते हैं, या लोगों से बात करते हैं,

तो अपनी बातों को फुल मोटिवेशन (motivation) और (positive  energy) पॉजिटिव एनर्जी के साथ खत्म करें। और कुछ मोटिवेट शायरी के साथ खत्म करें।

 ताकि आप के लोग दूसरी बार आपको सुनने के लिए उत्साहित (excited) रहे, और आपकी बातों को ढंग से सुने।

 और जब भी आपकी मीटिंग खत्म करके जाएं तो उन्हें मोटिवेट होकर एक काम करने का जुनून अपने अंदर भर कर काम करने जाएं, और बड़ा बिजनेस करें, बड़ी टीम बनाएं।

हमने इस आर्टिकल के अंदर, नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के तरीके, नेटवर्क मार्केटिंग  कैसे किया जाता है, नेटवर्क मार्केटिंग कैसे की जाती है, नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें, नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता कैसे पाएं, नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए जरूरी क्या है, और नेटवर्क मार्केटिंग के नियम क्या है, इन सब बातों को भी बताया गया है

तो दोस्तों यदि कुछ टिप्स जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं।एक बड़ी टीम बना सकते हैं, बड़ा बिजनेस कर सकते हैं, और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Read more

इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है

नेटवर्क मार्केटिंग मैं लोग फेल या असफल क्यों होते हैं

इंडिया में बिना वेरिफिकेशन बेस्ट मोबाइल लोन ऐप कौन-कौन से हैं




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ