इस लेख में हम लोग गरीब क्यों होते हैं, गरीब लोग गरीब क्यों रह जाते हैं, आदमी गरीब क्यों होता है, इंसान गरीब क्यों रह जाता है, कौन-कौन सी गलतियां हमें जीवन में गरीब बना कर रखती हैं, कौन-कौन सी गलतियों को सुधार कर हम गरीबी से अमीरी की तरफ जा सकते हैं, इन सब बातों के बारे में बताया गया है।
why people remain poor |
क्यों लोग गरीब रह जाते हैं,( log gareeb kyo rah jate hai)
गरीबी दुनिया में बहुत बड़ा अभिशाप है, हर इंसान गरीबी से ऊपर उठना चाहता है, हर इंसान करीबी से निकलकर अमीरी की तरफ जाना चाहता है।
परंतु क्यों बहुत सारे लोग गरीबी से अमीरी तक का सफर नहीं तय कर पाते, क्यों लोग पूरा जीवन भर गरीब रह जाते हैं, वो कौन से काम करते हैं जिसकी वजह से वह गरीब रह जाते हैं।
तो आज हम उन्हीं बातों पर प्रकाश डालेंगे कि एक आम इंसान क्यों अपने जीवन में गरीब रह जाता है। वह क्यों अमीर नहीं हो पाता वह क्यों अपने आप को बदल नहीं पाता।
एक आम इंसान के जीवन में गरीब रहने के यह कारण है
20 से 25 की उम्र में वह अपने कैरियर को सही दिशा नहीं दे पाता, ( गरीब गरीब क्यों रह जाते हैं)
यदि कोई इंसान 20 से 25 साल की अपनी उम्र में सही तरीके से अपने कैरियर की शुरुआत नहीं करता। वह इस उम्र को सिर्फ घूमने खेलने खाने-पीने में खराब कर देता है।तो वह जीवन में कभी भी कुछ बड़ा नहीं कर पाता वह जीवन में तरक्की नहीं कर पाता।
क्योंकि यही एक ऐसी उम्र है इसमें या तो आप अपना समय खराब कर सकते हैं। या अपने लिए तरक्की की एक नई बुनियाद रख सकते हैं। तो यदि आप इस समय का सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आप कभी भी गरीबी छोड़कर अमीरी में नहीं जा पाएंगे।
खुद से पैसे कमाने की नई स्किल नहीं सीखना
एक आम इंसान इसलिए भी पूरे जीवन भर गरीब रह जाता है। क्योंकि वह खुद से पैसे कमाने की अलग-अलग महीने तरीके ( skill) नहीं सीखता।
वह अपने आप को ( develop) नहीं करता। वह कमाने के नए तरीकों पर ध्यान नहीं देता। वह भेड़ चाल की तरह एक ही रास्ते पर पूरी जिंदगी चला जाता है।
वह अपने रास्ते में कोई बदलाव नहीं लाता, अपने आप को नहीं बदलता, आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करता।
यदि किसी इंसान को गरीबी से अमीरी तक का सफर तय करना है। तो उसको पैसा कमाने की नई skill को सीखना पड़ेगा। उसे नए-नए तरीकों पर काम करना पड़ेगा, अपनी सोच को बदलना पड़ेगा, तभी वह गरीबी से अमीरी की तरफ जा पाएगा।
सिर्फ नौकरी ( job) के भरोसे बैठना
एक आम इंसान सिर्फ अपनी एक नौकरी के भरोसे ही बैठा रहता है। उसको ऐसा लगता है कि उसने 8 घंटे नौकरी कर ली तो उसमें जीवन में बहुत बड़ा काम कर लिया।
इसके अलावा और कुछ भी नहीं सोचता। नए तरीकों से पैसा कमाने के लिए नहीं सोचता, जीवन में आगे बढ़ने का नहीं सोचता, वह सिर्फ नौकरी पर ही डिपेंड रहता है। और उसी को अपनी जिंदगी मानकर पूरी जिंदगी उसी में चलता रहता है।
यदि आपको गरीबी से अमीरी में जाना है। तो हमेशा सिर्फ नौकरी पर ही आपको डिपेंड नहीं रहना है। आपको उसके अलावा भी कुछ अलग करते रहना है। कोई छोटा मोटा बिजनेस करते रहना है। जिससे कि आपके जीवन में बदलाव हो सके। और आप अपने जीवन में तरक्की कर सके और आप गरीबी से अमीरी की तरफ जा सके
मशहूर इन्वेस्टर वारेन बुफेट (waren buffet) हमेशा कहते हैं कि पैसा कमाना एक कला है और जो यह कला नई सीखेगा वह जिंदगी में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाएगा
सेविंग नहीं करना
एक आम इंसान कभी भी सेविंग की तरफ ध्यान नहीं देता। वह यह नहीं सोचता कि छोटी-छोटी सेविंग को अगर वह लगातार कहीं निवेश करता रहेगा। तो दिन उसका निवेश बहुत बड़ा हो जाएगा।
परंतु इन सब बातों को नहीं सीखता मैं जो भी कमाता है। उसको महीने के 20 दिन में खर्चा कर देता है। पर बाकी के 10 दिन दूसरों से उधार लेकर जिंदगी को चलाता है। बस इसी क्रम में पूरी जिंदगी चलाता रहता है। और अपने लिए कुछ भी नहीं बचाता पर पूरी उम्र कुछ भी सेविंग नहीं कर पाता।
उधार या लोन लेकर अपने शौक पूरे करना
एक आम इंसान हमेशा कमाकर अपने शौक पूरे नहीं करता। वह उधार लेकर या लोन लेकर ही अपने शौक पूरे करता है। और पूरी जिंदगी फिर उस उधार को उस लोन को चुकाता रहता है।
पूरे जीवन उसका यह क्रम चलता रहता है। और वह कभी भी अपने लिए कुछ बड़ा नहीं कर पाता।
उसके दिमाग में एक ही बात हमेशा रहती है। कि कुछ भी सामान चाहिए loan पर ले लो। और थोड़ा थोड़ा करके उसका पैसा EMI के द्वारा भरो।
यह गलत है यदि आप हमेशा loan के चक्कर में ही फंसे रहेंगे। हमेशा बैंक की EMI के चक्कर में फंसे रहेंगे। तो आप जिंदगी में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाएंगे।
कर्ज लेकर loan लेकर अपने शौक पूरे करना यह अकलमंदी नहीं है। इस झूठे दिखावे से आपको बचना चाहिए। कमाकर अपने शौक पूरे कीजिए। क्योंकि यह शौक एक आम इंसान को हमेशा गरीब और कर्जदार ही बने रहने देता है।
कुछ भी नया ना करना
एक आम इंसान का जीवन भर गरीब रहने का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है। कि वह जीवन कुछ भी नया ट्राई नहीं करता। वह कभी नहीं सोचता कि कुछ नया कुछ अलग करने से मेरे जीवन में बदलाव हो सकता है।
वह यही सोचता है कि कुछ भी मैं नया या अलग करूंगा तो मैं फंस जाऊंगा, और मैं जीवन में नाकामयाब हो जाऊंगा, मैं जीवन में आगे नहीं बढ़ पाऊंगा, इसी वजह से मैं कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं करता पुराने काम को पूरी जिंदगी करता चला जाता है। और एक आम इंसान की तरह गरीबी में ही पूरा जीवन बिता देता है।
कुछ भी नया ना करना यह जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है। क्योंकि जब तक आप कुछ नया नहीं करेंगे, तब तक आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे,
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा जी कहा करते थे कि हमेशा जीवन में कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करो क्योंकि यही नया करने की कोशिश आपको जीवन में बहुत आगे लेकर जाएगी
फालतू अपना समय बर्बाद करना
आजकल का आम इंसान अपना समय फालतू बर्बाद करता है। वह सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म पर अपना बहुत सारा समय यूं ही व्यतीत कर देता है।
एक बात आप याद रखिए। यह समय ही है जिसका सही इस्तेमाल आपको अमीर बना सकता है। और उसी समय का गलत इस्तेमाल आप को गरीब भी बना सकता है।
इसलिए जीवन में समय को कभी भी फालतू बर्बाद ना करें। हमेशा उसका सही इस्तेमाल करें।
क्योंकि समय हमेशा कहता हैं। कि मेरा सही इस्तेमाल कर वरना मैं एक बार चला गया तो दोबारा कभी भी लौट कर नहीं आऊंगा
इसलिए समय का सही इस्तेमाल कीजिए ना कि उसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिक पर फालतू व्यतीत करें
हमेशा अमीर लोग को देख कर जलते रहना
एक आम इंसान अपने जीवन में कभी खुद तो कुछ बड़ा नहीं करता खुद तो कभी आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करता। लेकिन जो लोग जीवन में कुछ बड़ा कर रहे हैं उनको देखकर हमेशा हमसे जलन रखता है।
वह यह सोचता है कि जो ज्यादा अमीर होता है वह बुरा होता है। इसलिए वह कभी भी उन लोगों के साथ व्यवहार बनाने की कशिश नहीं करता, वह कभी भी उन लोगों के साथ संबंध बनाने की कोशिश नहीं करता।
वह कभी भी यह नहीं सोचता कि उसे भी उन लोगों की तरह बड़ा बनना है अपने मन में उन लोगों के प्रति ईर्ष्या और जलन रखता है।
महान बिजनेसमैन श्री धीरूभाई अंबानी जी ने कहा है कि यदि आप गरीब पैदा हुए हैं तो यह आपका गुनाह नहीं है लेकिन यदि आप गरीब मरते हैं तो यह सबसे बड़ा गुनाह आपका ही है
हमेशा अपना जीवन बदलने की कोशिश कीजिए। हमेशा गरीबी से निकलकर अमीरी में जाने की कोशिश कीजिए। अमीर लोगों से जलन और ईर्ष्या मत रखिए। बल्कि उन लोगों से सीख कर अपने भी जीवन में तरक्की पाने के रास्ते ढूंढिए। अपने जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते ढूंढिए।
यही यह सब कारण है। जिससे एक आम इंसान हमेशा गरीबी की रेखा से नीचे रह जाता है। वह कभी भी जीवन में गरीबी से अमीरी तक का सफर तय नहीं करता। मै कभी भी अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाता मैं अपनी जिंदगी में कभी भी बड़ा नहीं कर पाता इसीलिए मैं हमेशा पीछे रह जाता है।
Read more
पैसों की कितनी है जीवन में अहमियत और जरूरत
क्या आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know