इस आर्टिकल में blogspot.com पर google adsence का approval कैसे लेना है, कितनी post लिखनी है, कहां-कहां backlink बनाना है, कितने word की post लिखनी है, इन सब बातों के बारे में बताया गया है।
google adsence approval |
Blogspot.com पर Google Adsense का approval कैसे लें
यदि आप blog की शुरुआत करना चाहते हैं और आपका उद्देश्य blogging करके पैसा कमाना है। लेकिन शुरुआत में अगर आपके पास इसमें इन्वेस्ट करने के लिए बिल्कुल भी पैसा नहीं है। और फिर भी आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं।
तो तैयार हो जाइए मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा। जिससे आप google के free domen blogsport.com पर भी google adsence का approval ले सकते हैं। और अपने आमदनी का जरिया बना सकते हैं।
इसमें कोई भी rocket science नहीं है। बस आपको कुछ tips को follow करना होगा। और आप google adsence अप्रूवल blogspot.com पर ले सकते हैं।
तो चलिए मैं आपको बताता हूं। कि वह कौन से tips है जिनको follow करके आप जल्दी ही google adsence का अप्रूवल blogspot.com पर ले सकते हैं।
आपका content unique होना चाहिए
यदि आपको आसानी से google adsence
क्योंकि जो सबसे बड़ा मुद्दा blogging में सफल होने के लिए है वह आपका content, बाकी सब चीज उसके बाद आती है यदि आपका content unique है, अच्छा है, आपने कही से copy paste नहीं किया है, खुद से लिखा है, तो आप को approval मिलने के chance बहुत अधिक रहते हैं।
शुरुआत में जब भी आप content लिखते हैं, तो आपका कंटेंट कम से कम 2000 word का होना चाहिए। शुरुआत के जो भी 20 से 25 article आप लिखेंगे। उस article की लंबाई कम से कम 2000 word होनी ही चाहिए। तभी आपको blogspot.com पर approval मिल पाएगा।
ऐसा नहीं है कि आपको 100 से 200 article लिखने पर ही blogspot.com पर approval मिलेगा। आप 20 से 25 unique article लिखिए। जिनकी लंबाई 2000 word तक हो।
आपको 2 या 3 आर्टिकल लिखकर ही adsence के लिए apply नहीं करना है जब तक आपके 20 से 25 article वो भी 2000 word के ना हो तब तक आपको adsence के लिए apply नहीं करना है
हर article में link लगाना
जो भी article आप लिखते हैं। उसमें अपने दूसरे article का internal link जरूर लगाएं। क्योंकि यदि आप अपने हर article में अपने दूसरे article का दो या तीन link लगाते हैं। तो उससे आपका article google में जल्दी rank होता है।
क्योंकि यह एक criteria है। कि article के अंदर कम से कम दो या तीन link होने ही चाहिए आप अपने ही किसी article मे दो या तीन internal link लगा सकते हैं। यदि आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप उसका internal link लगा सकते हैं और आप किसी दूसरी वेबसाइट का भी लगा link सकते हैं।
quality backlink बनाना
जब आप अपना article published करते हैं। तो उसके बात आपको quality backlink बनाना पड़ेगा। quality backlink का मतलब है। जो अच्छी और trusted website है। वहां पर आपको अपने article का link लगाना पड़ेगा।
बहुत सारे trusted website है, जैसे facebook, pinterest, quora, medium.com, wix.com, twitter, और instagram इन सभी पर आपको पहले अकाउंट बनाना पड़ेगा। अकाउंट बनाने के बाद आप वहां अपना quality backlink बना सकते हैं।
जैसे यदि आपको facebook पर अपने post का backlink बनाना है। तो आप facebook पर अकाउंट बनाकर और उसमें blogging से संबंधित groups मे join होकर वहां अपनी post का URL डाल सकते हैं। और वहां से एक backlink बना सकते हैं।
Pinterest पर अपना अकाउंट बनाकर वहां भी अपने आर्टिकल से संबंधित जानकारी डाल कर वहां से भी backlink बना सकते हैं। quora पर अकाउंट बनाकर और लोगों के कुछ सवालों के जवाब देकर आप उन जवाबों में भी अपनी post का link लगा सकते हैं।
परंतु इन सभी जगह पर आपको तुरंत ही अपना link नहीं लगाना है। कुछ समय इन सभी पर अपना टाइम spend करना है। facebook पर जिन groups को आपने join किया है।उन groups पर आपको कुछ समय बिताना है उसके बाद अपनी post का link लगाना है।
यदि आप डायरेक्ट ही groups में join होने के बाद अगर अपनी post का link लगाएंगे तो वह link spam में चला जाएगा। और आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा।
उसी तरह quora पर भी अगर आप एक ही सवाल का जवाब देकर अपना post का link लगा देंगे। तो वह link कभी भी दिखाई नहीं देगा। आपको पहले कम से कम 8 से 10 सवालों के जवाब देने उसके बाद अपनी post का link लगाना शुरू करना है। तभी वहां से आपको quality backlink मिलेगी जो आपके website को google मे rank कराने में बहुत अधिक मदद करेगी।
उसी तरह medium.com पर भी आप अपना अकाउंट बनाकर वहां अपने article से संबंधित एक छोटी सी story लिखकर उसमें अपने article की link लगा सकते हैं यह भी एक बहुत बेहतरीन website है जो आपकी website, को आपके article, को आपके post को rank कराने में बहुत मदद करती है।
अपने blog के लिए important pages बनाना
यदि आपको अपने blog पर adsence का approval चाहिए तो आपको important pages बनाने पड़ेंगे जो इस प्रकार है।
About us आपको अपने ब्लॉग के लिए about us का पेज बनाना पड़ेगा और इस पेज के अंदर आपको अपने बारे में और अपने ब्लॉक के बारे में जानकारी देनी होगी।
Contact us आपको अपने ब्लॉग में कॉन्टेक्ट्स का भी पेज बनाना होगा क्योंकि यदि आपकी पोस्ट पढ़कर कोई आपसे संपर्क करना चाहे तो कांटेक्ट अस पेज के जरिए वह आपसे संपर्क कर सकता है।
Privacy policy आपको अपने ब्लॉक के लिए Privacy policy का पेज भी बनाना होगा।
Terms and conditions आपको अपने ब्लॉक के लिए Terms and conditions का भी पेज बनाना होगा।
sitamap आपको अपने blog में sitamap में का भी एक page बनाना होगा और अपने सभी आर्टिकल को उसमें index कराना होगा।
Disclaimer आपको अपने blog के लिए एक Disclaimer का भी पेज बनाना होगा।
बार-बार adsence के लिए apply ना करना
आपको बार-बार adsence के लिए apply नहीं करना हैं। ऊपर दिए गए सभी criteria को पूरा करने के बाद ही आप adsence के लिए apply कीजिए तभी आप को approval मिल पाएगा। और यदि आप बार-बार apply करेंगे। तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी गिर जाएगी, और आपको adsence approval भी नहीं मिलेगा।इसलिए ऊपर दिए गए सभी criteria को पूरा करके ही adsence के लिए apply करें।
तो यह सब थे google के फ्री free domen blogsport.com पर adsence approval कराने के कुछ टिप्स यदि आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपको adsence approval जरूर मिलेगा। क्योंकि मैंने भी इसी सब टिप्स फॉलो करके blogspot.com पर approval लिया है। तो इसको एक बार apply कीजिए यह जरूर काम करेगा और आपको approval जरूर मिलेगा।
इस आर्टिकल में हमने blogspot.com par approval kaise milega in hindi, blogger par adsence approval kaise le, 100% adsence approval kaise milega, google adsance account approve kaise kare tricks in hindi, इन सब टॉपिक को भी कवर किया है।
Read more
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसे कैसे करते हैं
क्या आप अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं
अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट, और ID कैसे बनाएं
घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know