|
amazon affiliate account |
आसान तरीके से हिंदी में affiliate Account अकाउंट कैसे बनाएं
How to create amazon affiliate Account In india
amazon affiliate program
आज आज के दौर में पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन और सबसे trusted और सबसे आसान affiliate marketing का अगर कोई plateform है तो वह हैं। amazon Affiliate marketing,
best affiliate program in India
यदि आप कोई Blog, Facebook ID Youtube Channel, या Instagram पर कोई Account चला रहे हैं। तो आप आसानी से Amazon Affiliate marketing कर सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं
amazon affiliate account kaise banaye
इसके लिए आपको Amazon Affiliate marketing का program join करना होगा ID बनानी होगी और उस पर काम करना होगा मैं आपको बताऊंगा कि Amazon Affiliate Account कैसे create करते हैं ID कैसे बनाते हैं और वहां के product को प्रमोट कैसे करते हैं।
best affiliate marketing course in india
amazon affiliate login
1) सबसे पहले आपको google Chrome Browser open करना है और उसमें amazon associates टाइप करना है और Amazon Associates के पेज पर जाना हैं
amazon affiliate sign in
इसके बाद Sign in पर click करना है तब आपके सामने यह दूसरी window ओपन हो जाएगी।
इस window पर आकर आपको सबसे नीचे Create a new Amazon account पर click करना है उसके बाद आपके सामने फिर से एक नई window ओपन होगी जो ऐसी होगी।
इसमें सबसे ऊपर आपका आपका नाम उसके बाद आपका Email ID और एक पासवर्ड डालना है आपको वह पासवर्ड नहीं डालना जो आपने Email ID बनाते समय रखा था आपको कुछ अलग और नया पासवर्ड रखना है
इसके बाद Create your Amazon account पर आपको click कर देना है इसके बाद फिर आपके सामने एक नई window ओपन हो जाएगी
इसके बाद आपने जो Email ID यहां लिखा है उस Email पर एक OTP आएगा आपको वो OTP इस window में टाइप करके और Create your Amazon account पर click कर देना है
इसके बाद आपके सामने एक नई window ओपन होगी जिसमें आपको अपनी इंफॉर्मेशन (information) भरनी होगी।
इसमें सबसे ऊपर आपको Payee Name भरना है यह वह नाम होना चाहिए जिस पर आप अपनी Affiliate income लेना चाहते हैं। जिसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
यदि आप 18 वर्ष के नहीं है। तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप अपने मां पिताजी या भाई का भी नाम Payee Name मे डाल सकते हैं।
उसके बाद आपको अपना address भरना है, city भरनी है, state भरना है और जो आप का Pincode है। उसको भरना है country India सिलेक्ट करना है
उसके बाद आपका अपना Phone no भरना है। के बाद आपको जो main contect for this account लिखा है। उसमें आपको पहले वाले पर click करना है। क्योंकि वही इस अकाउंट को चलाएगा।
Second में जो ऑप्शन है Us person, उसमें आपको No पर click करना है क्योंकि यदि आप इस website पर account बनाना सीख रहे तो इसका मतलब आप India से है। इसके बाद आपको Next पर click कर देना है। तब आपके सामने एक और नई window खुलेगी।
इसमें आपको अपनी website youtube, or Facebook page, Pinterest, की link लगानी है जहां आप ही products को promote करेंगे। इसके बाद next पर click करके अगली window ओपन करें।
इसमें आपको अपनी पूरी profile compete करनी है। सबसे पहले जो ऊपर what is your preferred Associate store ID इसमें आपको अपने account का जो भी नाम रखना है रख दीजिए जरूरी नहीं है कि जो आपका नाम है अब वही रखें आप कुछ भी Unique store ID रख सकते हैं।
What are your website or youtube channel based
इसमें आपको अपनी website या youtube channel के बारे में लिखना है जैसे कि यह किस तरह का channel या किस तरह की website है और यह अपने subscribers या viewers को इस तरह का content provide कराती है।
Which of the following topic best describes your website or mobile app
इसमें नीचे दो बॉक्स दिए हैं। (1) Select primary topic और (2) select secondary topic इसमें अपने अपने जो भी website या youtube का link दिया है। उस वह किस category में है उस category को आप को select करना है।
What type of Amazon item do you intend to list on your website or mobile app
इसका मतलब यह है कि आपको अपनी website या youtube channel पर Amazon के किस तरह के products को promote करना चाहते हैं। या किस तरह की Amazon item दिखाना चाहते हैं। उनको select करना है आप चाहे तो सभी option select कर सकते हैं। आप चाहे तो हर एक item को promote कर सकते हैं।
What type are your website or mobile app:- इसमें भी आपने जो website और youtube का जो link दिया है वह क्या है और किस पर based है वह select करना है
यह सब save करने के बाद जब आप next window पर click करेंगे
How to drive traffic to your website:- इसका मतलब यह है। कि आपने अपनी website या youtube का जो भी लिख दिया है। उस पर traffic कहां से आता है। वह traffic आप कहां से लाते हैं। यह जो option दिए हैं उन option में से आपको select करना है। इसमें आप social networks select कर सकते हैं।
How do you utilise your websites and app to generate income:- आपने जो भी अपनी youtube या websites का link दिया है। तो उस की मदद से आप दूसरे किस तरीकों से income earn करते हैं। उसके बारे में जो भी तरीका आपको सही लगता है। उस पर इन दोनों पर click करके select करे।
How do you usually build links :- आप Amazon की Ads के code को जो अलग-अलग format में होते हैं। आप उनका किस तरह से उपयोग करना चाहते हैं। इसमें आपको वही लिखना है। इसमें आप Manually via text editor select कर सकते हैं।
How many total unique visitors do your website or mobile app get par month :- आपने अपनी website का या youtube channel का जो भी link दिया है। उस पर 1 महीने में कितने view आते हैं। वह इसमें select करना है।
यदि आप beginner है और आपको Affiliate marketing का experience नहीं है। तो सबसे कम option है उसको ही select करें।
What is your primary reason for joining the Amazon Associate :- यहा पर आपको To Monetize my site select करना है। क्योंकि हम यहां से earning करना चाहते हैं। हम यहां से पैसा कमाना चाहते हैं।
How to did you hear about us :- इसमें आपको बताना है। कि आपने Amazon affiliate marketing के बारे में कहां से सुना है। इसमें आपको online search पर select करना है।
Captcha:- इसमें आपको captcha fill करना है।
Terms and conditions:- इसके सामने आपको छोटा बॉक्स दिखेगा। उस में आपको click कर देना है। इसका मतलब यह है कि आप इनकी Terms and conditions को agree करते हो।
उसके बाद आपको finish पर click कर देना है।
amazon affiliate commission
Finish पर click करते ही एक नई window ओपन हो जाएगी उसमें आपको अपनी Payment details को भरना है
इस window में आपको अपनी Payment details को भरने के लिए Now पर click करना है।
अब जैसे ही आप now पर click करेंगे तो आपको sign in करने का option आएगा। उसके लिए आपको अपना password देना है। फिर अपना mobile no देना है वही password और mobile no जो आपने Amazon associate account बनाते समय बनाया था।
mobile no देने के बाद please send OTP पर click कर देना है। ऐसा करने से आपके mobile no पर एक OTP आ जाएगा। और आपके सामने जो Box दिखाई देगा होगा उसमें आपको वह OTP लिखकर OK click कर देना है।
अब जहां pay me by NEFT लिखा है। उसके नीचे जो cricle दिखाई दे रहा है उस पर आपको click करना है। फिर आपको अपनी Payment details भरना है।
Bank location :- आपने जिस भी country से अपना Amazon affiliate account को बनाया है। वह country आपको Automatic सामने दिखाई देगी।
Bank Currency :- अब आपकी country की जो भी currency है। वह अपने आप दिखाई देने लगेगी।
Bank Account holder name :- इसमें आपको वही नाम लिखना है जो आपके बैंक अकाउंट पर लिखा हुआ है और जिस अकाउंट में आप Amazon affiliate का commission चाहते हैं।
Bank account number इसमें आपको वही अकाउंट नंबर लिखना है। जिसमें आप अपनी commission चाहते हैं।
Conform your Bank Account Number :- आपने जो अकाउंट नंबर लिखा है। उसको दोबारा से फिर लिखना है।
Bank Name :- आपका Bank Account जिस भी बैंक में है। उस बैंक का आपको पूरा नाम लिखना है।
IFC Code :- अब आप तो अपने bank का IFC Code सही-सही लिखना हैं।
यह सब भरने के बाद आपकी payment detail complete हो जाएगी। तब आपको Submit and continue with tax information पर click कर देना है।
amazon affiliate marketing
अब आपका Amazon Affiliate Account बन के पूरी तरह से तैयार हो चुका हैं। अब इस पर काम करके आप income earn कर सकते हैं इसके लिए आपको Amazon products की link बनानी पड़ेगी और उस link के जरिए product को promote करना पड़ेगा मैं आपको बताता हूं कि आपको Amazon Affiliate link कैसे बनानी है।
amazon affiliate link
सबसे पहले आपको जो Amazon Affiliate account बनाई है उसको ओपन करना है।
इसके बाद आपको जिस product को promote करना है जिस product के link बनानी है उस product को select करना हैं।
अब सबसे ऊपर कोने में आपको तीन option दिखाई देंगे पहला option Text दूसरा Image और तीसरा Text+image होगा। अब आपको जैसे link चाहिए आप उसके ऊपर click कर सकते हैं।
लेकिन इसमें सबसे आसान Text link पर click करना है यहां पर click करते ही आपको एक Short link मिल जाएगा और उस link को copy करके आप कहीं भी promote कर सकते हैं।
amazon affiliate
अब मैं यह समझता हूं। कि आप इस तरीके से पूरी तरह Amazon Affiliate Account बनाना सीख चुके होंगे। इसके बाद भी यदि आपको कोई तकलीफ आती है। तो आप comment box में comment करके मुझसे पूछ सकते हैं। मैं जरूर आपका जवाब दूंगा। और आपको परेशानी दूर करने की कोशिश करूंगा।
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know