इस आर्टिकल में वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ( vestige company) में काम कैसे करना है, टीम कैसे बनानी है, नेटवर्क कैसे बनाना है, वेस्टीज में सफल कैसे होना है, और बड़ा पैसा कैसे कमाना है, इन सब बातों को बताया गया है।
Vestige network marketing |
वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम की शुरुआत कैसे करें
आज पूरी दुनिया में नेटवर्क मार्केटिंग बहुत तेजी से चल रहा है। अच्छे-अच्छे स्कूल और कॉलेज इसमें नेटवर्क मार्केटिंग कैसे किया जाता है इस को सिखाया जा रहा है। पूरी दुनिया में बहुत सारी कंपनियां हैं जो कई युवाओं का भविष्य बदल रही है। और उनको एक बेहतरीन कमाई करने का मौका दे रही है।
उसी तरह भारत में भी जो वेस्टिज (my vestige) नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। और बहुत सारे लोगों का जीवन स्तर सुधार रही है। बहुत सारे लोगों को बेहतरीन कमाई करने का मौका दे रही है। और इस कंपनी से जुड़कर बहुत सारे लोग बहुत अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। और अपने जीवन में सफलता पा रहे हैं। अपने छोटे बड़े सपने पूरे कर रहे हैं। अपने परिवार के सपने पूरे कर रहे हैं।
तो आज हम आपको बताएंगे कि आप वेस्टीज में अपने काम की शुरुआत कैसे कर सकते हैं। और इससे कैसे आमदनी कमा सकते हैं। और अपना और अपने परिवार का जीवन स्तर सुधार सकते हैं। अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं तो चलिए शुरुआत करते हैं।
सबसे पहले मैं आपको वेस्टिज का इतिहास बताना चाहूंगा। वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग (vestige network Marketing) कंपनी को में 3 लोगों ने मिलकर शुरू किया जिनके नाम थे मिस्टर गौतम बाली, मिस्टर कनवर वीर सिंह, और मिस्टर दीपक सूद जी इन तीन लोगों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की और शुरुआत में इस कंपनी में दो प्रोडक्ट को ही लांच किया।
जब पूरी दुनिया में बाइनरी प्लान (binary plan) चल रहा था तो वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने जनरेशन प्लान ( generation plan) से इस कंपनी की शुरुआत की। धीरे-धीरे लोग कंपनी से जुड़ते गए कंपनी का नेटवर्क बड़ा होता गया। और आज दो से तीन करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर वेस्टीज के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। और अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं।
जब कंपनी की शुरुआत हुई थी। तो कंपनी ने सिर्फ दो ऑफिस से अपने काम की शुरुआत की थी। आज कंपनी के पास हिंदुस्तान के लगभग सभी बड़े शहरों में ऑफिस हैं। प्रोडक्ट लेने के लिए हिंदुस्तान के लगभग सभी शहरों में वेस्टिज डीएलसीपी (DLCP) है। जहां से जाकर आप प्रोडक्ट ले सकते हैं। और हर डीएलसीपी के साथ एक ट्रेनिंग रूम भी है जहां पर आप सीख सकते हैं, अपने लोगों को सिखा सकते हैं।
आज भारत के अलावा दुनिया के 7 से 8 देशों में भी वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का कारोबार हो रहा है। जिससे दुबई, बहरीन, सऊदी अरेबिया, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड इत्यादि किन देशों में भी व्यक्ति बहुत अच्छे से काम कर रही है।
वेस्टीज में काम की शुरुआत कैसे करें
जब आप वेस्टीज का प्लान लेते हैं। और वह प्लान आपको अच्छा लगता है। और आप वेस्टीज के साथ बिजनेस करना चाहते हैं। अपना नेटवर्क बनाना चाहते हैं। तो आपको वेस्टीज सिस्टम फॉलो करना पड़ेगा।
पर होता क्या है आप इतने excited हो जाते हैं। कि आप लोगों को फोन पर ही पूरा प्लान समझाने लग जाते हैं। और बिजनेस के बारे में बताने लग जाते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। यदि आपको अपना नेटवर्क बड़ा करना है। तो नीचे दिए गए सब steps को आप को फॉलो करना पड़ेगा। तभी आप वेस्टीज के साथ जुड़कर काम कर पाएंगे, और अपना एक बड़ा नेटवर्क बना पाएंगे, और अच्छी इनकम कर पाएंगे।
यूज द प्रोडक्ट शेयर द प्रोडक्ट (use the product share the product)
वेस्टीज मे आने के बाद सबसे पहला काम आपको यही करना है। कि आपको जो भी वेस्टीज ने प्रोडक्ट है, पहले उसको इस्तेमाल करना है और जब आपको प्रोडक्ट अच्छे लगते हैं, उनकी क्वालिटी आपको अच्छी लगती है, तो आपको कुछ शेयर करना है।
लिस्ट बनाना, (list making)
जब आप वेस्टीज के प्रोडक्ट लेते हैं, तो उसको यूज करते हैं। जब आपको प्रोडक्ट अच्छे लगते हैं। और अब आप इस से पैसा कमाना चाहते हैं। एक बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं। तो आप अपनी एक लिस्ट बनाएं कि किन-किन लोगों से आप अपना बिजनेस शेयर करना चाहते हैं। किन किन लोगों के साथ आप इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं। और जो लिस्ट आपने बनाई है उन लोगों के साथ जाकर इस प्रोडक्ट को शेयर करें और बिजनेस की शुरुआत करें
लोगों को invite करना, (Invitation)
जब आप लोगों की लिस्ट बना लेते हैं। तब आपको उन लोगों को invite करना है। डायरेक्ट आपको उन लोगों को कंपनी, प्लान, और प्रोडक्ट के बारे में बात नहीं करनी है। क्योंकि सीधे यदि आप उनसे कंपनी, या प्रोडक्ट, या प्लान के बारे में बात करेंगे तो मैं कभी भी आपको समय नहीं देंगे। वह कभी भी आपसे नहीं मिलेंगे। पहले आपको उन लोगों का समय लेना है उनसे मीटिंग का टाइम लेना है।
लोगों को प्लान दिखाना, (Show the plan)
जब आप लिस्ट बना लेते हैं। तब उन लोगों से मिलकर उनको अपना वेस्टिज मार्केटिंग का प्लान दिखाना है। और उसको उससे मिलने वाले सभी फायदों के बारे में बताना है। वेस्टीज से प्रोडक्ट लेने पर उसे क्या-क्या फायदे होते हैं। और वह अगर आपके साथ जुड़कर सही तरीके से काम करें, तो वह अच्छी इनकम भी कमा सकते है।
टीम बनाकर काम करना, (Team work)
जब आप लोगों को प्लान दिखाते हैं। और उसमें से कुछ लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं। तो अब आप को उनके साथ टीम बनाकर काम करना है। उन लोगों को भी आपको यही सब सिखाना है। उन लोगों की भी लिस्ट बनानी है। उन लोगों को भी invite का तरीका सिखाना है। उनके साथ जाकर उनके लोगों को प्लान देना है। और साथ-साथ उनको plan देना भी सिखाना है। आपको उन लोगों के साथ एक टीम के रूप में काम करना है।
Follow up
जब आप की एक छोटी सी टीम बन जाती है। और उस टीम में 8 या 10 लोग हो जाते हैं। तो आपको हमेशा उनके संपर्क में रहना है। समय-समय पर उन लोगों का फॉलोअप लेते रहना है। कि वह काम कर रहे हैं या नहीं, या काम करने में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है,
क्या वह सही तरीके से plan अपने लोगों को समझा पा रहे हैं, क्या उनको सही तरीके से प्लान समझ में आ चुका है, क्या उन्हें प्रोडक्ट की सही तरीके से जानकारी है, इन सब बातों के लिए आपको हमेशा अपनी टीम का फॉलोअप लेते रहना है। तभी आपको पता चलेगा कि आपकी टीम सही तरीके से काम कर रही है या नहीं।
vestige products
यह सब काम करने के बाद एक और जो बहुत महत्वपूर्ण काम है। वह है vestige के products की जानकारी होना। यदि आपको products की जानकारी नहीं है। उसकी quality के बारे में मालूम नहीं है। तो आप plan तो देंगे लेकिन आप का plan success नहीं होगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको सभी products की जानकारी लेनी है। products की quality के बारे में पता करना है। कौन से products कौन से supplement किस लिए यूज होते हैं। इन सभी बातों पर ध्यान देना है। तभी आप इस बिजनेस में सफल हो पाएंगे। इस बिजनेस को बड़े अच्छे तरीके से कर पाएंगे।
क्योंकि vestige की जो backbone है वह उसके products भी हैं इसलिए जब तक आपको products की quality मालूम नहीं होगी products के benefit मालूम नहीं होंगे तब तक आप बड़ा बिजनेस नहीं कर पाएंगे इसलिए यह जरूरी काम आपको सबसे पहले करना है और आपकी जो लोगों की टीम बनेगी उन्हें भी उसके बारे में बताना है और इन सब चीजों के बारे में सिखाना है
vestige app की जानकारी होना
जब आप vestige ID बनाते हैं काम की शुरुआत करते हैं। तो आपको जो कंपनी के app की सब की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आपको इस app में यह सीखना पड़ेगा की ID कैसे बनाते हैं। online products कैसे आर्डर करते हैं। vestige shop की जानकारी कैसे मिलती है। app में shop कैसे ढूंढते हैं। सब की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए आप जब भी इस बिजनेस की शुरुआत करें। तो पहले आपकी अच्छी जानकारी ले लें। तभी आपको इसमें काम करने में आसानी होगी।
तो यह थे वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ काम करने के कुछ तरीके। यदि आप इन सभी step को फॉलो करेंगे। और इसके अनुसार ही काम करेंगे। तो आप बहुत जल्दी वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग में success हो सकते हैं और एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं। और एक अच्छी टीम बना सकते हैं, और आपके साथ जुड़कर आप के लोग भी पैसा कमा सकते हैं। बस आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है। और अपनी टीम से भी इन स्टेप्स को फॉलो करवाना है। तभी आप और आपकी टीम दोनों एक बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं। और उस नेटवर्क से पैसा कमा सकते है।
Read more
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है इसे कैसे करते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग में लोग फेल या असफल क्यों होते हैं
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है
0 टिप्पणियाँ
If you have any questions or doubts. Please let me know