Ad Code

क्या आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, हमारा भविष्य सुरक्षित कैसे हो, ( you want to secure your future, how you can secure your future)


Secure  your financial future
Secure your future 


क्या आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं,(kya app apni future safe karna chahate hai)

अगर आप एक मिडिल क्लास इंसान हैं। और आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं आप यह चाहते हैं। कि रिटायर होने के बाद आपको किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। अपनी जरूरतों के लिए किसी को कहना ना पड़े बल्कि आप अपनी जरूरतें खुद पूरी करने में सक्षम हो।

 इसके लिए आज वर्तमान में आपको कौन कौन से कदम उठाने पड़ेंगे। जिससे आपका भविष्य सुरक्षित रह सके और आप अपने काम से रिटायर होने के बाद एक स्वस्थ और सुखी जिंदगी जी सकें। आज हम उन्हीं रास्तों पर बात करेंगे जिससे आपका भविष्य सुरक्षित रह सकेगा।


How to secure your financial future

क्या कर्ज मुक्त रहना बहुत जरूरी है (secure your financial future)

आपको अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले अपने आप को कर्ज मुक्त रखना जरूरी है। क्योंकि जब आप कर्ज मुक्त रहेंगे तभी आप छोटी-छोटी बचत कर पाएंगे। अपने भविष्य के लिए निवेश कर पाएंगे।

 कर्ज जैसे छोटे-छोटे लोन क्रेडिट, कार्ड का बिल, दोस्तों रिश्तेदारों से लिए हुए उधार पैसे, इस स्थिति में आपको ईएमआई का भुगतान करना होता है। जो कई बार आपकी सैलरी का 10% तक भी होता है। और यदि आप इन सब का भुगतान नहीं करते तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। और भविष्य में आपको किसी भी प्रकार का लोन लेने बहुत कठिनाई हो सकती है। 

अगर दोस्तों रिश्तेदारों से लिया हुआ पैसा सही समय पर नहीं वापस करेंगे। तो आपका नाम और व्यवहार दोनों खराब हो सकते हैं। जिस चीज की जरूरत नहीं है। उसके लिए बेवजह लोन या कर लेना कोई बुद्धिमानी नहीं है। आप उसकी जगह उन पैसों को छोटी-छोटी बचत में निवेश कीजिए। जिससे आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा। क्योंकि जब आप कर्ज मुक्त रहेंगे तो आप बेहतर तरीके से अपने बचत पर फोकस कर सकेंगे। अपने भविष्य के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे।


 क्या कर्जो से बचा जा सकता है। (secure my future)

जीवन में कुछ कर्ज ऐसे होते हैं। जिससे हम चाह कर भी मना नहीं कर  सकते। क्योंकि  वह कर्ज कहीं ना कर्ज हमारे लिए एक ऐसे एक संपत्ति का निर्माण करते हैं। 

जैसे घर के लिए लिया गया लोन यह लोन आपके लिए एक संपत्ति का निर्माण करता है। जब आप इस लोन के एवज में कुछ राशि चुकाते हैं। तब आप अपने लिए एक संपत्ति का निर्माण करते हैं। जो भविष्य में आपके बहुत काम आती है। 

बच्चों की पढ़ाई पर होने वाला खर्च इससे आप अपने बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता देते हैं। और कहीं ना कहीं आपके लिए भी एसेट  का निर्माण करती है। 

परंतु कुछ कर्ज जैसे कहीं छुट्टियों मैं घूमने जाने के लिए  लिया गया कर्जा, चाहे हमें उसकी जरूरत हो या ना हो। कोई गैजेट या कोई महंगी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने के लिए लिया गया कर्जा, चाहे वह हमने सिर्फ दिखावे के लिए खरीदी हो। 


और यदि हम  नौकरी पेशा है और हमें बड़ी गाड़ी खरीदते हैं। जो हमारे किसी काम के नहीं रहती। वह गाड़ी हम सिर्फ हफ्ते में  छुट्टी के दिन ही 1 या 2 घंटे के लिए हम चलाते हैं। और बाकी सारा दिन वह गाड़ी हमारे गैरेज में या घर में खड़ी रहती है। जो हमारे लिए एक नुकसान है।


 इस तरह के  सब कर्ज आपके बचत को खराब कर सकते है। और आपकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते है। यह कर्ज सामान्य तौर पर बहुत ही असुरक्षित हो सकते हैं। क्योंकि इन में ब्याज की दर बहुत ज्यादा होती है। और इसके झांसे में आकर आपकी वित्तीय सुरक्षा पर भी बहुत बड़ा खतरा हो सकता है।


इसलिए ऐसे no cost EMI  से ऑफर से आपको बचना ही पड़ेगा। बाजार में जो बहुत सारे no cost EMI जैसे मार्केटिंग ऑफर मौजूद है। इन ऑफर से आपके लिए बचना बहुत जरूरी है। क्योंकि  ऐसे ऑफर्स जैसे दिखते हैं वैसे  हकीकत में होते नहीं है।  यह आपको हमेशा फंसा कर रखते हैं। और कर्ज के बोझ में दबे होने का और लंबी अवधि तक आप जो लक्ष्य बनाते हैं।  आप उस पर काम नहीं कर पाते बल्कि इसकी वजह से बहुत समय तक तनाव में रहते हैं। पर आप अपनी बचत नहीं कर पाते इसलिए इन सब चीजों से बचना चाहिए।


क्या वर्तमान से भविष्य किस प्रकार सुधारा जा सकता है, क्या है पर्सनल फाइनेंस प्लानिंग, (how can i secure my future)

आपके वर्तमान के किए गए कामों पर ही आपका भविष्य निर्भर करता है। यदि आप वर्तमान में सही तरीके से कार्य करेंगे। यदि आप अपने जीवन स्तर को सही तरीके से लेकर चलेंगे तो आपका भविष्य हमेशा बेहतरीन होगा। क्योंकि यदि आप वर्तमान में सही तरीके से याद करते हैं तो आपका आने वाला भविष्य सुनहरा हो जाता है।

इसलिए याद रखिए कि मेहनत करनी है तो सही दिशा में करनी है। जब सही दिशा में मेहनत करेंगे तो ही सकारात्मक परिणाम निकलेगा, और आपका भविष्य सुरक्षित रह सकेगा वर्तमान में जो भी कार्य करने का आपके पास समय है। उस समय का सदुपयोग कीजिए उस समय पर सही तरीके से काम कीजिए और अपने भविष्य को बेहतर बनाइए,

 और आपके क्षेत्र में दूसरे लोगों द्वारा किए गए कामों से अनुभव लेकर सीखना शुरू कर दीजिए इससे भी आपका भविष्य बहुत ही अधिक उज्जवल होगा।


कम ही सही, थोड़ा ही सही पर निवेश जरूर करें

कई बार हम यह सोचकर निवेश नहीं लग करते क्योंकि हमें यह लगता है। कि अरे हमारी सैलरी तो बहुत कम है, और हमारे खर्चे बहुत ही ज्यादा है।  सिर्फ यही सोचकर हमें अपने निवेश को नहीं रोकना चाहिए,

 चाहे थोड़ा ही निवेश करें, कम ही निवेश करें लेकिन निवेश जरूर करना चाहिए। और निवेश थोड़ा-थोड़ा और  लगातार करते रहना चाहिए। और निवेश करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप किस स्कीम में निवेश कर रहे हैं।

 कि कई बार ऐसी स्कीमें होती है। जिसमें आप एक समय के बाद कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से  पैसा निकाल सकते हैं। तो आप यह ध्यान रखता निवेश कीजिए कि आपको कितने समय के बाद पैसे की जरूरत है। कभी आपको पैसे की जरूरत जल्दी हो, और आपने लंबे समय वाली स्कीम में निवेश किया हो, तो आपके लिए उस निवेश का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए निवेश करते समय समय का बहुत ध्यान रखें।

Investment for future
investment in future 


क्या निवेश करते समय उसके सभी विकल्पों की जानकारी लेना जरूरी है, (The top way to secure financial future)


जी हां निवेश करते समय उसके सभी विकल्पों की जानकारी ना बहुत जरूरी है। कभी भी पैसा लगाने से पहले आपको जहां निवेश करना है। उसकी जांच बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए ।

आपको यह हमेशा देखना चाहिए कि उसकी या उस योजना ने बीते पिछले 5 से 10 सालों में कितना रिटर्न दिया है। अपने कस्टमर को कितना फायदा पहुंचाया है। और जिस जगह आप निवेश कर रहे हैं। वह कंपनी कितने सालों से काम कर रही है। वह स्कीम कितने सालों से चल रही है। और उसमें कितने लोगों का फायदा हुआ है इन सब विकल्पों पर आपको ध्यान देना बहुत जरूरी है।


छोटी-छोटी बचत पर ध्यान दीजिए छोटी-छोटी बचत की आदत डालें, और बड़े बड़े लक्ष्यों से हमेशा बचे

 आपके अंदर बचत की आदत होना बहुत जरूरी है। सबसे पहले आप खर्च करने से पहले बचत के बारे में सोचें। जो भी लोग बिना सोचे समझे खर्च करते हैं। और बचत पर ध्यान नहीं देते उनको आगे चलकर बहुत अधिक तकलीफें आती है।  आप जिस  हिसाब से बचत करते हैं, उसी हिसाब से खर्च कीजिए। 


इसके  साथ -साथ आपको एक अच्छा निवेशक बनना पड़ेगा। आप अपनी बचत को इस तरीके से निवेश करें कि उसकी बचत पर महंगाई का असर ना पड़े।  और वह जो राशि आप बचत में निवेश करें वह हमेशा  लगातार निवेश कर सके। 


 निवेश करते समय हमेशा बड़े बड़े लक्ष्य बनाने से दूर रहें। बड़े लक्ष्य की बजाय अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट बात कर काम करें। इससे आपको दो तरह से फायदे होंगे पहला आप अपने निवेश की सही तरीके से निगरानी करेंगे उसका ध्यान रखेंगे।  और यदि कोई आपका दूसरा निवेश आपको सही रिटर्न नहीं दे रहा है। तो उसके पुरा और होने के बाद आप उसे कहीं भी निवेश कर सकते हैं। और अधिक फायदा उठा सकते हैं।


क्या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज (life insurance  policy) मैं निवेश करना जरूरी है, खरीदना जरूरी है,( how to secure our family's financial future)

जी हां लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज में निवेश करना बहुत जरूरी है। जितनी आपकी 1 साल की सैलरी है उसका 5 गुना ज्यादा आपका लाइफ इंश्योरेंस कवर होना ही चाहिए। आपकी पॉलिसी की रकम इतनी होनी चाहिए। कि वह आपकी सारी देनदारियों पूरी कर सके। और आपके परिवार का जीवन सुचारु रुप से चला सके।

 यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए, तो यह रकम आपके परिवार की मदद कर सके। आपके परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके।  और उनको एक आसान और बेहतरीन जिंदगी जीने का मौका दे।  सके ताकि किसी भी अनहोनी घटना के बाद आपके परिवार को परेशान ना होना पड़े किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े।

किसी भी बिजनेस या व्यवसाय में सफल कैसे हो


क्या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health insurance policy खरीदना जरूरी है

आज के दौर में आपके पूरे परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस कवर होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज बहुत सारी ऐसी बीमारियां हैं। जिसका इंसान को आखिरी वक्त तक पता नहीं लगता और जब पता चलता हैतब तक  उसका खर्चा इतना आ जाता है, कि परिवार अगर इलाज ढंग से करा भी ले तो परिवार की फाइनेंशली तकलीफ  बहुत बढ़ जाती हैं।

 और कई बार तो आपकी पूरी सेविंग उसे बीमारी में चली जाती है। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है। यह कई जानलेवा रोगों के इलाज में आपकी मदद करता है। यह बडी़-बडी़ बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद करता है। यह आप की बढ़ती मेडिकल लागत से भी निबटने में आपकी मदद करता है। आपके परिवार को सुरक्षित रखता है और आपकी की बचत को भी सुरक्षित रखता है


क्या निवेश करते समय रिटर्न दर पर ध्यान देना जरूरी है

निवेश करते समय रिटर्न दर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। क्योंकि निवेश की इस दुनिया में दो सबसे बड़े दुश्मन है। पहला है टैक्स, और दूसरा है महंगाई, टैक्स पर आपका बहुत ज्यादा कंट्रोल नहीं है। क्योंकि इस पर पूरी तरह से सरकार कंट्रोल होता है। परंतु आप उन इन्वेस्टमेंट को चुन सकते हैं जिसमें आपको टैक्स में भारी छूट मिलती है।

इसके साथ जो महंगाई सरकार की तरफ से हुई है। आपको सिर्फ उसी महंगाई पर ध्यान नहीं देना है, सिर्फ उसे ही कंट्रोल नहीं करना है। बल्कि उस महंगाई पर भी ध्यान देना है, जो आपने अपनी लाइफ स्टाइल की वजह से बढ़ाई हुई है। आपको उस महंगाई पर सबसे ज्यादा कंट्रोल करना है, जो आपकी लाइफ स्टाइल की वजह से है।

 क्या एमरजैंसी फंड बनाना बहुत जरूरी है (you want to secure your children's future?

जीवन के बुरे दौर के लिए इमरजेंसी फंड बनाना बहुत ही जरूरी है।  यह इमरजेंसी फंड आपकी बहुत सारी तकलीफ हो में मदद करता है। जब आपके पास अचानक ही कोई मुसीबत आ जाती है। और आपको अचानक से जब पैसों की जरूरत पड़ती है।तो यह इमरजेंसी फंड उस समय आपके बहुत काम आता है।

 इसलिए भविष्य में किसी भी तरह की होने वाली परेशानी से बचने  के लिए इमरजेंसी फंड बनाना बहुत जरूरी है। कभी अचानक आपकी नौकरी चले जाने पर, या कभी मेडिकल इमरजेंसी आ जाने पर जब आपको पैसों की जरूरत पड़ती है। तो यह पैसा आपके बहुत काम आता है। आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट में, या फिक्स डिपाजिट में, या म्यूचुअल फंडों में इमरजेंसी फंड को रख सकते हैं। और सही समय पर उसका उपयोग कर सकते हैं।


 क्या सही एसेट क्लास चुनना बहुत जरूरी है।

जब एक बार आप किसी चीज के लिए अपना लक्ष्य बना लेते हैं उसके बाद आपको निवेश करने के लिए विकल्प की जरूरत पड़ती है। साथ ही निवेश करने से पहले जिस चीज में आप निवेश कर रहे हैं।  उसके सभी तरह के नियम को आपको अच्छी तरह से समझ लेना जरूरी है। साथ ही आपको अपने निवेश पर नजर बनाए रखनी होगी। और सबसे आखिरी प्लानिंग यह है कि उसमें नॉमिनी फैसिलिटी होना बहुत जरूरी है। ताकि किसी भी अनहोनी में आप के बाद आप के नॉमिनी को वह ऐसे आसानी से मिल सके।

यह थे  कुछ रास्ते जिन पर चल कर आप अपना भविष्य फाइनेंशयली  मजबूत कर सकते हैं। और अपना और अपने परिवार का जीवन स्तर बेहतरीन और अच्छा बना सकते हैं। और  old age में आने वाली तकलीफों से दूर रह सकते हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ