Ad Code

Affiliate marketing क्या है, इसे कैसे करते हैं (what is affiliate marketing in hindi 2021-2022, how we can do it)

 इस आर्टिकल में affiliate marketing क्या है, affiliate marketing कैसे करते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे  कमाए, इन सब के बारे में बताया गया है।
 
What is affiliate marketing in hindi


Affiliate marketing क्या है, इसे कैसे करते है। (what is meaning of affiliate marketing)


आज कोई भी इंसान चाहे वह कोई  student हो, चाहे वह job करने वाला हो, या चाहे वह businessmen हो, या चाहे कोई housewife हो, जो भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। या ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में गूगल पर सर्च करता है।।उसे एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में कहीं ना कहीं से जरूर पता लगता है। और वह उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल करने लगता है। 

परंतु अब सवाल यह उठता है। सिर्फ जानकारी हासिल करने से तो एफिलिएट मार्केटिंग नहीं हो सकती। यदि एफिलिएट मार्केटिंग करनी है, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना है। तो आपको इसकी सही तरीके से जानकारी लेनी होगी। एफिलिएट मार्केटिंग को सही तरीके से सीखना पड़ेगा। तभी आप किस से पैसा कमा पाएंगे।

What is affiliate


आज हम इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं, और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाते हैं, 

आपको यहा से सही तरीके से सीखने को मिलेगा कि एफिलिएट मार्केटिंग हकीकत में क्या है। और इससे सही तरीके से पैसा कैसे कमाया जाता है, और ऐसे कौन-कौन से विश्वसनीय प्लेटफार्म है, जहां अखिलेश मार्केटिंग की जा सकती है, और वहां से पैसा कमाया जा सकता है।

सबसे आसान एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म कौन से हैं। और सबसे मुश्किल एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म कौन से हैं। और सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एफिलिएट प्लेटफार्म कौन-कौन से हैं। आज आपको इन सब  प्लेटफार्म के बारे में बताया जाएगा। ताकि आप सही तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकें। और उससे पैसा कमा सके। 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, ( what is affiliate marketing)

आज दुनिया में बहुत सारी कंपनियां अपने बहुत सारे नए-नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती है। वह अपने सभी प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट नहीं कर सकती, अपने हर एक प्रोडक्ट को अलग-अलग एडवर्टाइजमेंट नहीं कर सकती, और हर दिन अपने लिए अलग-अलग कस्टमर नहीं ढूंढ सकती,

 इसलिए वह सब कंपनियां अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम बनाती है। और बहुत सारे लोग उस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं। और जब भी वह किसी प्रोडक्ट को बेच लेते हैं। तो कंपनी उन्हें कमीशन देती है। जो उस प्रोडक्ट की कीमत का कई बार 10% तक भी होता है। और कई बार 50% तक भी होता है।

commission हमेशा इस बात पर निर्भर करता है कि वह प्रोडक्ट किस कैटेगरी का है। यदि प्रोडक्ट कोई software से संबंधित है। तो उस पर बहुत अच्छी कमीशन मिलती है। 

जैसे आपने किसी कंपनी के सॉफ्टवेयर को प्रमोट किया और वह सॉफ्टवेयर बिक गया तो कई बार आपको उस पर 80% तक भी कमीशन मिलता है। 

यदि कोई प्रोडक्ट  health से संबंधित है। तो उस पर भी बहुत अच्छी कमीशन मिलती है क्योंकि हेल्थ प्रोडक्ट पर भी 70 से 80% तक कमीशन मिलता है। 

लेकिन यदि कोई प्रोडक्ट electronic  से संबंधित है जैसे मोबाइल, टीवी, फ्रीज इत्यादि, इन सब पर कमीशन कम मिलती है। 

प्रोडक्ट की कमीशन हमेशा उसकी कैटेगरी पर ही निर्भर करती है। यही एफिलिएट मार्केटिंग की परिभाषा है। 

अब आप सोच रहे होंगे कि आप यह प्रोडक्ट कहां से ढूंढेगे, आप उन्हें कैसे प्रमोट करेंगे, घबराइए मत आपके इन सभी सवालों का जवाब हम देंगे। अब हम आपको बताएंगे की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं, (how to do affiliate marketing)


एफिलिएट मार्केटिंग करने का कोई रॉकेट साइंस नहीं है। यह बहुत ही आसान और सीधा है। बस इसे करने के लिए कुछ चीजों को समझना पड़ता है। और इस पर काम कैसे किया जाता है। यह थोड़ा सा आपको सीखना पड़ता है। 

जिन कंपनियों के आप प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहते हैं। आपको उन कंपनियों का एफिलिएट प्रोग्राम  join करना पड़ता है। जब आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को join कर लेते हैं। तो वहां से आपको एक promotion link   मिलता है। 

 आप इस लिंक को यदि आपके पास आपकी कोई website है, या आपके पास कोई youtube channel है, वहां पर प्रमोट कर सकते हैं।  यह प्रमोशन के बेस्ट रास्ते हैं।

परंतु यदि यह दोनों चीजें आपके पास नहीं है। तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप उस एफिलिएट लिंक को  Facebook पर groups को join करके वहां पर प्रमोट कर सकते है। 

 Pinterest  पर account बनाकर वहां pin बनाकर और उसमें अपने प्रोडक्ट का link लगाकर वहां प्रमोट कर सकते हैं। लिंकडइन पर  अपनी प्रोफाइल बनाकर प्रोडक्ट से संबंधित आर्टिकल लिख कर और फिर वहां अपना लिंक लगाकर उसे प्रमोट कर सकते हैं। 

Quora पर अपना अकाउंट बनाकर लोगों के सवालों का जवाब देकर वहां भी अपने प्रोडक्ट का लिंक लगाकर उसे प्रमोट कर सकते हैं। यहां तक कि twitter, और Instagram, पर भी अपने Bio में उस प्रोडक्ट का लिंक लगाकर उसे प्रमोट कर सकते हैं।

 और जब कोई भी उस लिंक पर  click करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तो उसके बदले में वह कंपनी आपको जो अमाउंट देती है। उसे ही एफिलिएट इनकम कहा जाता है।
 
इसकी साधारण और सरल परिभाषा यही है। कि आपको कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर क वहां से  एफिलिएट लिंक लेना होता है। और उस लिंक को अलग-अलग जगह पर प्रमोट करना होता है।।और जब कोई  visitor  आपके इस लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदता है। तो आपको उस कंपनी के द्वारा कमीशन दिया जाता है। 

आइए देखते हैं इसकी शुरुआत कैसे होती है। 

Affiliate marketplace क्या होता है  

जब आप कोई एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं। तो वहां पर एक Affiliate Marketplace  होता है। जहां अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग कैटेगरी में बहुत सारे products  होते हैं। वहां से ही हमें अपने products को चुनने में मदद मिलती है। पर हम अपनी पसंद का प्रोडक्ट वहां से चुन सकते हैं। और उसको promote कर सकते हैं। 

Affiliate I'D  क्या होती है

जब हम किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम  sign up करते हैं। तो हमें वहां से एक unique I'D दी जाती है।  इसी आईडी की सहायता से हम अपने  account में login कर सकते हैं। इसी आईडी की सहायता से  Marketplace में जा सकते हैं। और किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

Affiliate link  क्या है, ( what is an  affiliate link) 

जब आप किसी product को promote करना चाहते हैं। तब आपको उस product को promote करने के लिए जो  link दिया जाता है उसे ही affiliate link    कहा जाता है। और उस link को आप अपने सोशल मीडिया  जैसे अपनी  website, अपने youtube channel,  twitter, पर LinkedIn  जहां भी चाहे promote कर सकते हैं। 

Affiliate commission क्या है

जब आप किसी कंपनी के product को promote करते हैं। और जब वह product sale  हो जाता है। तब कंपनी आपको उस sale  के बदले जो अमाउंट देती है। उससे ही एफिलिएट कमिशन कहा जाता है। 

Payment mode  क्या है

product sale हो जाने पर जब कंपनी आपको आपकी कमीशन का भुगतान करती है। तो वह आपको अलग-अलग तरीकों से  भुगतान करती है। जैसे cheque, के द्वारा wire, paypal, poineer, या आपके bank account में इन सभी तरीकों को ही payment mode   कहा जाता है। 

Threshold क्या है

जब हम किसी product को sale करते हैं। और उसके बदले जो हमें कमीशन मिलती है। जब हम उस कमीशन को withdraw करना चाहते हैं। हम अपनी कमीशन को अपने बैंक अकाउंट में तभी ले सकते हैं। जब हमने एक निश्चित राशि तक कमीशन  जैसे $100, $200, तक earn  कर लिया हो। जब इतनी राशि हमारे अकाउंट में आ जाती है। तो हम इसे विभिन्न payment mode के माध्यम से withdraw कर सकते हैं। 

Best affiliate marketing websites कौन-कौन सी है, (what is affiliate program)

वैसे तो पूरी दुनिया में बहुत सारी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है। परंतु मैं आपको यहां दुनिया की बेहतरीन एफिलिएट प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा। जिन पर काम करके आप लाखों की आमदनी कर सकते हैं। 

Amazon affiliate program, best affiliate program,


यह पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन affiliate marketing plateform है। जहां से करोड़ों लोग रोज हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। अमेजॉन एफिलिएट के साथ जुड़ना बहुत ही आसान है। Amazon affiliate program account बनाना भी बहुत ही आसान है इसके साथ जुड़कर आप बेहतरीन कमाई कर सकते हैं। 

Clickbank affiliate program


Clickbank affiliate program पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन affiliate program है। यहां से बहुत बेहतरीन इनकम प्राप्त होती है। इसका अकाउंट बनाना थोड़ा मुश्किल है। परंतु यदि आप सही तरीके से कोशिश करेंगे तो इसका अकाउंट बना पाएंगे। 

youtube पर ऐसे हजारों वीडियो मौजूद है। जहां से आप वीडियो देख कर Clickbank का अकाउंट बना सकते हैं पर वहां से इनकम कमा सकते हैं। 

Digistore24 affiliate program


 Digistore24 affiliate program  भी दुनिया का Clickbank की तरह ही सबसे बेहतरीन affiliate program  है। यहां भी बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जिन्हें प्रमोट करने पर बहुत अच्छी कमीशन भी प्राप्त होती है। 

और सबसे बड़ी और अच्छी बात यह है कि digistore 24 का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। और एक beginner  भी इसका अकाउंट आसानी से बना कर इनकम कमा सकता है। 

Flipkart affiliate program


यह भी एक बेहतरीन एफिलिएट प्लेटफार्म है यहां भी आप बहुत अच्छी इनकम earn  कर सकते हैं सबसे बड़ी बात यह है यह एक indian  कंपनी है जो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है। 

इसके अलावा Ebay affiliate program, Snapdeal  affiliate program, jvzoo affiliate program,  commission junction affiliate program, जहां से आप बहुत बेहतरीन एफिलिएट इनकम कमा सकते हैं। 

तो यह थी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी,  हमने इस आर्टिकल में सभी एफिलिएट मार्केटिंग के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की है। और यह बताया है। कि इसे आसान तरीकों से कैसे कर सकते हैं, और इससे पैसा कैसे कमा सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हमने affiliate marketing kya hai, और affiliate marketing kya h in hindi, और Amazon affiliate marketing kya hai, कथा affiliate marketing kya hoti hai in hindi,  affiliate marketing kya hai hindi me, और affiliate marketing for beginners आदि इन सब बातों के बारे में भी बताया है। 

Related post 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ