Ad Code

क्या है 7 जीवन में बदलाव के तरीके (7 life changing tips in hindi)


Life changing  tips
Life changing tips

क्या है जीवन में बदलाव के रास्ते,(life changing tips in hindi)


सिर्फ एक विचार आपका पूरा जीवन बदल सकता है। बशर्ते आप उस पर संपूर्ण  तौर पर अमल करने के लिए तैयार हो। ----:--- स्वामी विवेकानंद जी

हर इंसान अपने जीवन में बदलाव चाहता है। हर इंसान अपने जीवन में चाहता है। कि वह एक ही जगह पर ना रुका रहे, बल्कि उसके जीवन में बदलाव होता रहे,


 अगर वह नौकरी करता है तो वह चाहता है कि उसे बार-बार तरक्की मिलती रहे, अगर मैं कोई व्यवसाय करता हूं। तो वह चाहता है कि उसे हमेशा लाभ मिलता रहे,


 हर इंसान अपने जीवन में बदलाव चाहता है। चाहे एक विद्यार्थी हो, चाहे एक बिजनेसमैन हो, चाहे एक हाउसवाइफ हो, हर इंसान जाता है कि उसके जीवन में बदलाव होता रहे, और वह आगे बढ़ता रहे। क्योंकि यदि जीवन में बदलाव नहीं होगा तो जीवन नीरस हो जाएगा। और उस जीवन को आप को जीने में बिल्कुल भी मजा नहीं आएगा। आप उस जीवन को जिएंगे नहीं बल्कि उस जीवन को ढोते रहेंगे अपना समय काटते रहेंगे।


जीवन में बदलाव के वह कौन से तरीके हैं, वह कौन से रास्ते हैं, जिस पर बहुत सारे लोगों ने चलकर अपने जीवन में बड़ा बदलाव लाया है, जीवन को खुशनुमा बनाया है, और जीवन में बड़ी तरक्की हासिल की है। आज हम भी अपने जीवन में उन रास्ते पर चल कर हम अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। अपने जीवन को चाहिए ऊपर ले जा सकते हैं। आज हम उन तरीकों पर ही बात करेंगे। 


अपने अतीत के साथ हमेशा शांति बनाए रखें इससे आपका वर्तमान खराब नहीं होगा, (make peace with your past, so it doesn't spoil your present)


अपने अतीत को भूल कर हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करें। यदि आपका अतीत बहुत अच्छा था, तो हमेशा उसके बारे में न सोचे, क्योंकि उससे आपका वर्तमान भी खराब हो जाएगा।  

यदि आपका अतीत बहुत बुरा था, तो भी आप उसके बारे में न सोचें, उससे भी आपका वर्तमान खराब हो जाएगा, और आपका भविष्य भी खराब होगा। 


क्योंकि यदि अतीत में हमने कुछ अच्छे काम किए। जिससे हमे़ कुछ अच्छे परिणाम मिले और आज हम वह सब  काम नहीं कर पा रहे हैं। तो भी हमेशा उन सब बातो के बारे में सोच कर खुद को परेशान नहीं करना चाहिए। बल्कि नई तरीके से काम की शुरुआत करनी चाहिए। और उसमें सफलता पाने की कोशिश करनी चाहिए। तभी जीवन में बदलाव आएगा। 


यदि हम हमेशा अपने अतीत को लेकर परेशान रहते हैं। और अपने वर्तमान में कुछ बड़ा नहीं कर पाते। अपने वर्तमान में बदलाव नहीं कर पाते। 


याद रखिए अतीत चाहे अच्छा हो या बुरा उसको भूल कर आगे बढ़ने में ही समझदारी है। तभी आप अपने जीवन में होने वाले बदलावों को महसूस कर पाएंगे। और अपने जीवन को सफलता के रास्ते पर ले जा पाएंगे। 


क्या हमेशा बदलाव के लिए तैयार रहना जरूरी है life tips in hindi),(change your thoughts change your life)


यदि आप अपने जीवन में बड़ा बदलाव चाहते हैं, यदि आप अपने जीवन में बड़ी तरक्की करना चाहते हैं, यदि आप अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहते हैं। तो आपको अपने जीवन में आने वाले हर बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। 


क्योंकि जिस तरह एक लावा अपने जीवन में बदलाव कर करके एक खूबसूरत तितली में बदल जाता है उस तरह अगर हम अपने जीवन में हर बदलाव के लिए तैयार रहेंगे तो हमारा जीवन भी खूबसूरत होगा और हम भी जीवन में आगे बढ़ते जाएंगे और यदि आप जीवन में बदलाव के लिए तैयार नहीं है तो आप फिर कभी भी खूबसूरत तितली नहीं बन पाएंगे हमेशा लावा ही बने रहेंगे


क्या अपनी गलतियों से सीखना जरूरी है, (life changing ideas),(change your thinking change your life)


यदि आपको जीवन में बदलाव लाना है।तो  आपको अपनी गलतियों से सीखना बहुत जरूरी है। यदि आप एक ही गलती को बार-बार करेंगे। तो फिर आप जीवन में अपना स्तर कभी भी ऊंचा नहीं उठा पाएंगे। गलती हर इंसान से होती है। लेकिन इंसान वही है जो एक बार अपनी गलती से सीख ले कर दोबारा वह गलती ना करें। और दोबारा उस काम में असफल ना हो। 


क्या अपने आप को महत्व देना जरूरी है, अपने आप को ज्यादा  महत्व देना सीखे,( how to change your self), (change your mind change your life)


यदि आप अपने जीवन में अपने आप को महत्व नहीं देंगे। तो आपके जीवन में कभी बदलाव नहीं होगा। आप यह सोच कर अपना जीवन मत बिताइए, कि लोग क्या कहेंगे, लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे,


 आप वह काम कीजिए जो आपको अच्छा लगता है। आप वह काम मत कीजिए लोगों जो लोगों को अच्छा लगता है। क्योंकि यदि आप लोगों के हिसाब से काम करेंगे तो भी वह आपको गलत ही कहेंगे। और यदि आप अपने हिसाब से काम करेंगे। तो भी वह तो गलत ही ठहराएंगे। 


इसलिए लोगों की परवाह ना कर के अपने हिसाब से काम कीजिए। चीजों को अपने हिसाब से देखिए। जिंदगी को अपने नजरिए से तलाशिए, तब आपको आपके जिंदगी में बदलाव मिलेगा। 


क्या आप दूसरों से अपनी तुलना करते हैं, कभी भी खुद की तुलना दूसरों से ना करें, (life changing tips in hindi)


क्या आप दूसरों से अपनी तुलना करते हैं।  यदि आप अपने जीवन में और अपने आप में बड़ा बदलाव करना चाहते हैं।  तो आप दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दीजिए। 


क्योंकि क्योंकि आपको यह मालूम नहीं है। कि उन लोगों ने किन परिस्थितियों में अपने जीवन की शुरुआत की। वह लोगों ने किस तरह अपनी जिंदगी में सफलता तक  पहुंचे। यदि आप उनकी सफलता  से अपने आप से तुलना करेंगे तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है। 


क्योंकि हर इंसान के लिए किसी भी काम को करने के लिए सोच या तरीका  अलग-अलग होता हैं। और हर इंसान अलग अलग सोच के साथ उस काम को करते हैं। हर इंसान का जीवन हर इंसान की सोच विचार अलग-अलग होती है। 


यदि आप अपनी तुलना किसी दूसरे से करेंगे। तो आप कभी भी अपने जीवन में सही बदलाव नहीं ला पाएंगे। यदि आप हमेशा यह सोचते रहेंगे कि वह सही है, मैं गलत हूं, मेरा भाई सही है, मैं गलत हूं, तो कभी भी आप अपने जीवन को बेहतरीन नहीं बना पाएंगे। कभी भी जीवन में बदलाव नहीं कर पाएंगे। जीवन को सही तरीके से नहीं जी पाएंगे। दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दीजिए। और हमेशा अपने आपको स्पेशल समझिए। क्योंकि भगवान कोई भी फालतू चीज नहीं मनाते। 


क्या अपने आप से प्यार करना जरूरी है,( how to live happy life with yourself)


जीवन में बदलाव लाना है, जीवन में कुछ बड़ा परिवर्तन लाना है, तो आपको अपने आप से प्यार करना सीखना पड़ेगा। यदि आप खुद से प्यार करेंगे। तो आप अपने आप का ध्यान रखेंगे। नई नई चीजों के बारे में सोचेंगे। बदलाव के बारे में सोचेंगे।


अगर अपने आप से प्यार नहीं करेंगे, तो आपको अपनी जिंदगी बोझ और नीरस लगने लगेगी। और  अगर आप उसमे  बिल्कुल भी बदलाव नहीं करेंगे।  तो आप बिल्कुल भी उस को बदलने के बारे में नहीं सोचेंगे। 


इसलिए जीवन में बदलाव लाने के लिए खुद से प्यार करना बहुत जरूरी है। जब आप खुद से प्यार करेंगे तो आपको दुनिया भी अच्छी लगेगी। अगर  आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तो आपको दुनिया अच्छी नहीं लगेगी। कोई भी बदलाव आपको अच्छा नहीं लगेगा। 


क्या चीज है जो आपको आगे बढ़ने से रोकती है,(no one can change your life except you)


जब आप किसी काम की शुरुआत करते हैं। तो कई सारी समस्याएं उस काम को करने में आती हैं, कई सारी तकलीफें आती है, जो आपको वह काम करने से रोकती है। 

यदि आप इन सभी तकलीफों का सामना करने के लिए खुद को तैयार नहीं रखेंगे। व उन सभी समस्याओं से डटकर मुकाबला नहीं करेंगे। तो आप अपने जीवन में बदलाव नहीं कर पाएंगे। 


क्योंकि यदि आप समस्याओं से घबराते रहेंगे, और जो चीजें आपको काम करने से रोकती है, उससे डर कर आप काम करना बंद कर देंगे। तो आपके जीवन में बदलाव नहीं होगा। आप सफलता के रास्ते पर नहीं जा पाएंगे। इसलिए उन तकलीफों को दूर कीजिए जो आपको जीवन में आगे बढ़ने से रोकती है। 


 क्या कोई दूसरा कोई भी आपकी खुशियों कारण नहीं बनेगा, हमेशा खुद से उम्मीद रखें, (No one is reason of your Happiness, Except you yourself)

जीवन में एक बात आप हमेशा याद रखें। दूसरा कोई भी इंसान आपके जीवन में खुशियां नहीं लाएगा। दूसरा कोई भी इंसान आपके जीवन में खुशियों का कारण नहीं बनेगा। आपकी जीवन में खुशियों कारण सिर्फ आप हैं। और आपके जीवन में जो भी खुशियां आएंगी वह आपके ही द्वारा आएंगी


 इसलिए हमेशा अपने आप से उम्मीद रखें। दूसरों से उम्मीद कम लगाए। क्योंकि जितना आप दूसरों से कम उम्मीद लगाएंगे। उतना आप अपने जीवन में बदलाव लाते रहेंगे। बदलाव करते रहेंगे। और किसी भी चीज से परेशान नहीं होंगे। यदि आप अपने आप से उम्मीद रखेंगे तो आप हमेशा एक में बदलाव के लिए तैयार रहेंगे। एक नई सफलता पर रास्ते पर चलने के लिए तैयार रहेंगे,और  हमेशा आगे बढ़ते जाएंगे। 


क्या है जीवन में सफलता पाने का रहस्य


  क्या ज्यादा सोचना बंद करना चाहिए, (stop thinking to much its all right not to know all the answer)

ज्यादा सोचना बंद करें, क्योंकि जरूरी नहीं है आपको हर सवालों का जवाब पता होना चाहिए। क्योंकि बहुत सारे सवालों के जवाब हमें वक्त के साथ मिल जाते हैं। अपने अनुभव से मिल जाते हैं। तो जरूरी नहीं है किसी काम को करते वक्त आपके पास उस काम से संबंधित सभी सवालों के जवाब हो।  इसलिए ज्यादा न सोचते हुए काम करने की कोशिश करें। और सफलता के रास्ते पर चले इससे आपके जीवन में भी बहुत बड़ा बदलाव आएगा। 


क्या हमेशा खुश रहना जरूरी है (smile, you don't all the problem in the world)

हमेशा खुश रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि ऐसा नहीं है कि दुनिया में सभी  दुख और तकलीफ सिर्फ आपके ही पास है। दुनिया में बहुत लोगों की बहुत सारी समस्याएं हैं। और आप सिर्फ यह सोचकर दुखी होते रहेंगे कि आपके पास से बहुत सारी समस्याएं हैं। और आपके पास उन समस्याओं का हल नहीं है। 


तो आप कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। कभी भी जीवन में बदलाव नहीं कर पाएंगे। हमेशा खुश रहने की कोशिश कीजिए, हमेशा मुस्कुराने की कोशिश कीजिए, क्योंकि यदि आप अपने आपको परेशान रखेंगे तो भी आपको अपनी समस्याओं का हल नहीं मिलेगा। इसलिए खुश रहकर समस्याओं का हल ढूंढिए। और अपने जीवन में बदलाव लाइए। 


दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं यह सोचना आपका काम नहीं है, (what other think of you is not none your business)


जीवन में अगर खुश रहना है, जीवन में जब कुछ सफल होना है,  जीवन में भी आपको आगे बढ़ना है, तो दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं, आपको इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है। 


आपको सिर्फ इस चीज के बारे में ध्यान देना है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं, आप अपनी तरक्की को लेकर अपने बदलाव को लेकर अपने आप को लेकर क्या सोचते हैं। 


क्योंकि दूसरे को यदि आपके बारे में सोचते हैं। कि आप किसी काम में काम को नहीं कर पाएंगे, परंतु आप सोचते कि आप उस काम को कर पाएंगे, तो आप जरूर उस काम में सफल होंगे। और यदि दूसरे यह सोचते हैं कि आप किसी काम को कर पाएंगे, परंतु उस काम को लेकर आपके मन में ही शंका या दुविधा है, तो आप उस कार्य को कभी भी नहीं कर पाएंगे। 

 

इसलिए दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं। इस बात को महत्व न देकर आप अपने बारे में क्या सोचते हैं। उसको महत्व दीजिए तभी आप आगे बढ़ेंगे, तभी जीवन में बदलाव लाएंगे, तभी आप सफल हो सकेंगे। इसके अलावा मैंने इसमें I need to change my life, changing lifestyle, change in life, change your thoughts,change your thoughts change your world, life status change in hindi, आंदि इन सब बातों को भी कवर किया है इन सब बातों के बारे में भी लिखा है। 


Releted post

कैसी है जीवन के प्रति आपकी सकारात्मक सोच 

क्या है जीवन में सिद्धांतों का महत्व

जीवन में सफलता के अवसर को कैसे पहचाने

 क्या है जीवन में आत्मानुशासन की ताकत




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ